Noida to delhi air taxi: इंडिया एक्सपो मार्ट में धाकड़ एयर टैक्सी को शोकेस किया गया है जिसकी मदद से नोएडा और दिल्ली वाले आसानी से उड़कर अपने दफ्तर पहुंच सकते हैं.
Trending Photos
Noida to delhi air taxi: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को हर रोज सुबह अपने दफ्तर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. दरअसल इसके पीछे वजह है जरूरत से ज्यादा ट्रैफिक. एक बार ट्रैफिक में फंसने के बाद आप समय से अपने दफ्तर पहुंच जाएं ऐसा मुमकिन ही नहीं है. ऐसे में जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. दरअसल मार्केट में एक ऐसी एयर टैक्सी आने वाली है जो आपको कुछ मिनटों में ही आपके दफ्तर पहुंचा सकती है.
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ब्लूज एरो कंपनी ने अपनी अपनी इस एयर टैक्सी पेश किया है. आपो बता दें कि ये टैक्सी टेक्नोलॉजी और कंफर्ट का ध्यान रखकर तैयार की गई है जो कम्फर्ट के साथ अच्छी स्पीड भी ऑफर करेगी जिससे आप अपने मुकाम पर बड़े आराम से पहुंच सकते हैं. हर किसी का ध्यान इसी एयर टैक्सी पर जा रहा है क्योंकि ऐसी चीज अबतक देखने को नहीं मिली है.
BluJ Aero is proud to have done the first ever demo of this kind that our country has seen. Flight demo of our Gen 1 eVTOL Aircraft, conceptualised, designed and built in Hyderabad, India. #MadeInIndia #BluJAero
Next up : our Hydrogen-electric powered autonomous cargo VTOL… https://t.co/N6BeeZLkNr— BluJ Aerospace Private Limited (@BlujAero) January 20, 2025
ब्लूज एरो कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी
ब्लूज एरो कंपनी के सीईओ अमर ने बताया है कि ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ज्यादा दूर ना होने के बावजूद जाम की वजह से कई घंटे बर्बाद हो जाते हैं ऐसे में इस एयर टैक्सी के आने से लोगों का काफी समय बचेगा. यह सिंगल चार्जिंग में 600 किलोमीटर की दूरी तक जा सकती है जिसका मतलब ये हुआ कि ये दिल्ली से लखनऊ एक ही उड़ान में पहुंच सकती है.
कितना होगा खर्च कितना होगा किराया
कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी का खर्च काफी कम रहने वाला है जिससे लोगों की जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा. दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी का किराया मात्र 2,000 से 2,200 रुपए हो सकता है. जानकारी के अनुसार इस एयर टैक्सी से एक बारे में 100 किलो का वजन लाया ले जाया जा सकता है.