दिल्ली-एनसीआर वाले उड़कर पहुंचेंगे दफ्तर! जल्द लॉन्च होने वाली है ये धाकड़ एयर टैक्सी
Advertisement
trendingNow12610986

दिल्ली-एनसीआर वाले उड़कर पहुंचेंगे दफ्तर! जल्द लॉन्च होने वाली है ये धाकड़ एयर टैक्सी

Noida to delhi air taxi: इंडिया एक्सपो मार्ट में धाकड़ एयर टैक्सी को शोकेस किया गया है जिसकी मदद से नोएडा और दिल्ली वाले आसानी से उड़कर अपने दफ्तर पहुंच सकते हैं. 

 

दिल्ली-एनसीआर वाले उड़कर पहुंचेंगे दफ्तर! जल्द लॉन्च होने वाली है ये धाकड़ एयर टैक्सी

Noida to delhi air taxi: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को हर रोज सुबह अपने दफ्तर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. दरअसल इसके पीछे वजह है जरूरत से ज्यादा ट्रैफिक. एक बार ट्रैफिक में फंसने के बाद आप समय से अपने दफ्तर पहुंच जाएं ऐसा मुमकिन ही नहीं है. ऐसे में जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. दरअसल मार्केट में एक ऐसी एयर टैक्सी आने वाली है जो आपको कुछ मिनटों में ही आपके दफ्तर पहुंचा सकती है.  

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ब्लूज एरो कंपनी ने अपनी अपनी इस एयर टैक्सी पेश किया है. आपो बता दें कि ये टैक्सी टेक्नोलॉजी और कंफर्ट का ध्यान रखकर तैयार की गई है जो कम्फर्ट के साथ अच्छी स्पीड भी ऑफर करेगी जिससे आप अपने मुकाम पर बड़े आराम से पहुंच सकते हैं. हर किसी का ध्यान इसी एयर टैक्सी पर जा रहा है क्योंकि ऐसी चीज अबतक देखने को नहीं मिली है. 

ब्लूज एरो कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी

ब्लूज एरो कंपनी के सीईओ अमर ने बताया है कि ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ज्यादा दूर ना होने के बावजूद जाम की वजह से कई घंटे बर्बाद हो जाते हैं ऐसे में इस एयर टैक्सी के आने से लोगों का काफी समय बचेगा. यह सिंगल चार्जिंग में 600 किलोमीटर की दूरी तक जा सकती है जिसका मतलब ये हुआ कि ये दिल्ली से लखनऊ एक ही उड़ान में पहुंच सकती है.

fallback

कितना होगा खर्च कितना होगा किराया

कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी का खर्च काफी कम रहने वाला है जिससे लोगों की जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा. दिल्ली से ग्रेटर नोएडा की दूरी का किराया मात्र 2,000 से 2,200 रुपए हो सकता है. जानकारी के अनुसार इस एयर टैक्सी से एक बारे में 100 किलो का वजन लाया ले जाया जा सकता है.

Trending news