Bengaluru Rape Case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उनके शासन में रेप की घटनाएं नहीं हुई थीं? सिद्धारमैया के बयान के बाद मामले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.
Trending Photos
Bengaluru Rape Case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उनके शासन में रेप की घटनाएं नहीं हुई थीं? यह बयान उस वक्त आया जब बेंगलुरु के केआर मार्केट इलाके में एक महिला के साथ रेप की घटना को लेकर भाजपा ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. सिद्धारमैया के बयान के बाद मामले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है.
क्या हुआ था बेंगलुरु में?
रविवार को बेंगलुरु के एसजे पार्क इलाके में एक महिला के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने दुष्कर्म किया. घटना तब हुई जब पीड़िता येलहंका जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
भाजपा ने साधा सरकार पर निशाना
इस घटना के बाद भाजपा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से राज्य में अपराधों की बाढ़ आ गई है. भाजपा ने लूट, हत्या, दुष्कर्म और कमजोर वर्गों पर अत्याचार जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए गृह मंत्री जी. परमेश्वर के इस्तीफे की मांग की.
सिद्धारमैया का पलटवार
बेलगावी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "क्या भाजपा के शासन के दौरान दुष्कर्म नहीं हुए? यह कहना गलत है कि ऐसी घटनाएं सिर्फ कांग्रेस के राज में हो रही हैं." उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
"दुष्कर्म नहीं होने चाहिए"
मुख्यमंत्री ने कहा, "समाज में असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. लेकिन हमारी सरकार ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं. दुष्कर्म जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे कि महिलाओं की सुरक्षा मजबूत हो."
कानून-व्यवस्था पर सवाल
भाजपा के आरोपों के जवाब में सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपराधों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इस बात का सबूत है कि सरकार अपराध रोकने के लिए सतर्क है.
राजनीति के केंद्र में महिला सुरक्षा
यह घटना न केवल राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि इसे लेकर राजनीतिक विवाद भी छेड़ती है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए हैं. हालांकि, जनता इस बात की उम्मीद कर रही है कि राजनीति से परे जाकर सरकार महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)