Tata Punch: टाटा की इस कार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 5 लाख यूनिट बेचकर किया सभी को हैरान!
Advertisement
trendingNow12612940

Tata Punch: टाटा की इस कार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 5 लाख यूनिट बेचकर किया सभी को हैरान!

Tata Punch: भारत में जहां टाटा की बात हो वहां भरोसे का होना लाजमी है. इस बात को एक बार फिर साबित कर दिखाया है टाटा की पंच ने. टाटा पंच भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. अब उसने अपने 5 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन करके एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. 

Tata Punch: टाटा की इस कार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 5 लाख यूनिट बेचकर किया सभी को हैरान!

Tata Punch: साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का टाईटल जीतने वाली टाटा पंच (Tata Punch) ने हाल ही में अपने 5 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन का नया रिकार्ड बनाया है. इस तरह टाटा पंच ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बना लिया है. ये गाड़ी अपने आप में मजबूती की एक अलग मिसाल है. आईए जानते हैं आखिर क्या खासियत है इस गाड़ी की और इसे आपको क्यों लेना चाहिए. 

वैरिएंट
टाटा पंच मार्केट में तीन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें Petrol , CNG और Electric (EV) मॉडल शामिल है. टाटा पंच अपनी बेहतरीन डिजाइन, पावरटफुल इंजन और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए फेमस है. 

अब बात करते हैं इसके तीन अलग-अलग वैरिएंट की....

Petrol मॉडल
टाटा पंच (Tata Punch) के पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 87bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पंच का पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है. 

CNG मॉडल
इसके बाद बात CNG वैरिएंट की. इस वैरिएंट को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए लांच किया गया है, जो ज्यादा माइलेज की चाहत रखते हैं. CNG वैरिएंट में पेट्रोल इंजन के मुकाबले 72bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है. ये इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. 

EV मॉडल
पंच के इलेक्ट्रिक वैरिएंट में दो बैटरी पैक 25kWh और 35kWh के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं. ये दोनों बैटरी 315km और 421km की रेंज देने का दावा करती है. 

कीमत 
अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसे आंख बंद करके ले सकते हैं. ये अपनी 5 स्टार रेटिंग के लिए भी मशहूर है, जो इसके सेफ्टी की गॉरंटी देता है. टाटा पंच की एक्स शोरूम प्राइस ₹6.20 लाख से शुरू होती है. 

Trending news