TVS ने SmartXonnectTM तकनीक के साथ लॉन्च किया ये नया स्कूटर, कीमत इतनी
Advertisement
trendingNow11919093

TVS ने SmartXonnectTM तकनीक के साथ लॉन्च किया ये नया स्कूटर, कीमत इतनी

TVS Jupiter 125: TVS मोटर कंपनी ने स्मार्टएक्सोनेक्टटीएम तकनीक के साथ ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 125 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत  96,855 रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है.

TVS Jupiter 125 with SmartXonnectTM Technology

TVS Jupiter 125 With SmartXonnectTM Technology: दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने स्मार्टएक्सोनेक्टटीएम तकनीक (SmartXonnectTM Technology) के साथ ऑल न्यू टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) लॉन्च किया है. यह सेगमेंट-लीडिंग तकनीक के साथ आता है. इसमें कई उन्नत कनेक्टेड फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को लुभा सकते हैं. इसका स्मार्टएक्सोनेक्टटीएम वेरिएंट दो नए कलर- एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रॉन्ज में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 96,855 रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है.

TVS Jupiter 125 SmartXonnectTM के नए फीचर्स

TVS Jupiter 125 SmartXonnectTM में ब्लूटूथ कनेक्टेड TFT डिजिटल क्लस्टर के साथ 'SmartXtalk' और 'SmartXtrack' है. इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए कई उन्नत फीचर्स भी शामिल हैं. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फूड/शॉपिंग ऐप्स से अलर्ट, रियल-टाइम स्पोर्ट्स स्कोर और मौसम अपडेट मिलती रहेगी. यह सब मिलकर राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने में मदद करेंगे. 

टीवीएस मोटर कंपनी का बयान

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, (कम्यूटर्स, कॉर्पोरेट ब्रांड और डीलर ट्रांसफॉर्मेशन) अनिरुद्ध हलधर ने कहा, “आज की तेज़-तर्रार दुनिया में, जुड़े रहना एक सुविधा से कहीं अधिक बन गया है. यह भी जीने का एक तरीका है. केवल एक ही समय होता है जब आप संभवतः कनेक्ट नहीं होते हैं, जब आप अपने दोपहिया वाहन पर होते हैं. स्मार्टएक्सनेक्ट के साथ ऑल न्यू टीवीएस ज्यूपिटर 125 की शुरूआत आपको चलते-फिरते निर्बाध रूप से कनेक्टेड रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है."

टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप

उन्होंने कहा, "हमारे इनोवेटिव कनेक्टिविटी फीचर्स- स्मार्टएक्सटॉक और स्मार्टएक्सट्रैक राइडर का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा बदले वाला है. टीवीएस ज्यूपिटर 125 में स्मार्टएक्सोनेक्ट से जुड़ने के लिए आपको अपने मोबाइल (एंड्रॉइड और आईओएस) में टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी होगी.

Trending news