Auto Expo 2025: दुनिया के पहले सीएनजी स्कूटर में क्या है खास, ऑटो एक्सपो में मचा रहा धमाल!
Advertisement
trendingNow12606225

Auto Expo 2025: दुनिया के पहले सीएनजी स्कूटर में क्या है खास, ऑटो एक्सपो में मचा रहा धमाल!

World First CNG Scooter: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में तमाम कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियों को लोगों के सामने पेश कर रही है. इस लिस्ट में TVS मोटर ने अपनी एक स्कूटर को लांच किया है. कंपनी इसे दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर होने का दावा कर रही है. देखें रिव्यू

Auto Expo 2025: दुनिया के पहले सीएनजी स्कूटर में क्या है खास, ऑटो एक्सपो में मचा रहा धमाल!

TVS Jupiter 125 CNG in Auto Expo: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में TVS मोटर कंपनी ने जुपिटर 125 CNG को प्रदर्शित किया, जिसके बाद इसके लांचिंग की तारीखों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. टीवीएस का दावा है कि ये दुनिया की पहली फैक्ट्री-फिटेड CNG स्कूटर है. ऐसे में आपके लिए ये जानना काफी दिलचस्प हो जाएगा कि आखिर टीवीएस के इस जुपिटर 125 CNG में क्या-क्या नया है. आईए जानते हैं.  

इंजन और पॉवर
जुपिटर 125 CNG में 124.8-cc, सिंगल-सिलेंडर दिया गया है. इसमें एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन 7.2 हॉर्सपावर वाला इंजन है, 9.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम स्पीड 80.5 किमी प्रति घंटा है. 

पेट्रोल और सीएनजी 
TVS जुपिटर 125 में सीएनजी के साथ-साथ बाई-फ्यूल का भी ऑप्शन दिया गया है. इसमें पेट्रोल के लिए 2-लीटर का टैंक और CNG भरने के लिए 1.4-किलोग्राम का सिलेंडर मौजूद है. CNG टैंक को सीट के नीचे फीट किया गया है. इस बाइक में सीएनजी से पेट्रोल मोड करने के लिए आपको सिर्फ एक बटन दबाना होगा. इससे पहले बजाज फ्रीडम 125 नाम से बजाज ने सीएनजी बाइक को लांच किया था. 

फीचर्स 
TVS जुपिटर 125 में LED हेडलाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ ऑल-इन-वन लॉक और साइड स्टैंड इंडिकेटर के फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के फीचर्स भी दिए गए हैं. 

कब होगी लांच?
टीवीएस की तरफ से अभी तक जुपिटर 125 CNG के लॉन्च के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक टीवीएस अपने इस स्कूटर को साल आखिर में मार्केट में उतार सकता है. टीवीएस ने अपने सीएनजी स्कूटर के अलावा इथेनॉल से चलने वाले रेडर 125, iQube विजन कॉन्सेप्ट और अपाचे RTSX कॉन्सेप्ट को भी एक्सपो में अनविल किया. 

 

Trending news