Air India Express Flash Sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर लॉगइन करने वाले मेंबर को महज 1328 से शुरू होने वाले 'एक्सप्रेस लाइट' किराये पर अतिरिक्त छूट मिलेगी. इतना ही नहीं, वेबसाइट पर लॉगइन करने वाले मेंबर को बुकिंग कराते समय किसी तरह का सुविधा शुल्क नहीं देना होगा.
Trending Photos
Air India Express: इंडिगो की गेटअवे सेल के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 'फ्लैश सेल' (Flash Sale) की घोषणा की है. इस सेल के दौरान हवाई टिकट की कीमत महज 1498 रुपये से शुरू होती है. एयरलाइन के अधिकारियों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. अगर आप भी इस ऑफर के तहत टिकट बुक करना चाहते हैं तो एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अन्य बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिये अपने टिकट बुक कर सकते हैं. यह सेल 13 जनवरी तक की डोमेस्टिक फ्लाइट की बुकिंग के लिए लागू है. इसके तहत आप 24 जनवरी से 30 सितंबर के बीच सफर कर सकेंगे.
कम दाम में टिकट के अलावा और भी कई सुविधाएं
एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर लॉगइन करने वाले मेंबर को महज 1328 से शुरू होने वाले 'एक्सप्रेस लाइट' किराये पर अतिरिक्त छूट मिलेगी. इतना ही नहीं, वेबसाइट पर लॉगइन करने वाले मेंबर को बुकिंग कराते समय किसी तरह का सुविधा शुल्क नहीं देना होगा. कुल मिलाकर आप कम दाम में टिकट खरीद सकते हैं और साथ ही आपको कुछ अतिरिक्त फायदे भी मिल सकते हैं. ये फायदे 'एक्सप्रेस लाइट' किराये के साथ मिलते हैं.
15 किलो सामान 1000 में ले जाने की सुविधा
ऑफर के तहत आप अपने साथ केबिन में ले जाये जाने वाले सामान को 3 किलो और बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. आप चेक-इन बैगेज के लिए भी कम शुल्क दे सकते हैं. डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 15 किलो सामान 1,000 में और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 20 किलो का सामान 1,300 रुपये में ले जाने की सुविधा है. Air India Express की तरफ से वेबसाइट airindiaexpress.com पर लॉयल्टी प्रोग्राम के मेंबर को खास छूट दी जा रही है.
वेबसाइट पर लॉयल्टी मेंबर बनने वाले लोगों को 'एक्सप्रेस बिज' किराये पर 25% की छूट मिलेगी. एक्सप्रेस बिज दरअसल एयर इंडिया एक्सप्रेस का बिजनेस क्लास है. इसमें आपको ज्यादा आरामदायक सीटें 58 इंच तक की सीट पिच उपलब्ध है. ये सीटें एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में हाल ही में शामिल किये गए 35 नए बोइंग 737-8 विमानों में उपलब्ध हैं. एयरलाइन की तरफ से हर हफ्ते नए विमान अपने बेड़े में शामिल किये जा रहे हैं. लॉयल्टी मेंबर्स को 'गौर्मेयर' हॉट मील्स, सीट्स और एक्सप्रेस अहेड प्रायोरिटी सेवाओं पर भी 25% की छूट मिलती है.