Advertisement
trendingPhotos2597652
photoDetails1hindi

मां-बाप-बहन डॉक्टर, मगर एक्टर ने इंजीनियर बनने में लगा दिए 10 साल; 34 की उम्र में ले आया डिग्री

Guess This Bollywood Actor: फिल्मी दुनिया में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिनके पास अलग-अलग डिग्रियां हैं. किसी के पास डॉक्टर ही है तो किसी के वकालत की, तो किसी के पास इंजीनियर की. हाल ही में बॉलीवुड के एक ऐसा चमकता सितारा इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुका है जो अब एक सफल एक्टर होने के साथ-साथ इंजीनियर भी है. खास बात ये है कि इनके माता-पिता और बहन भी डॉक्टर हैं. क्या आपने इन्हें पहचाना?

बॉलीवुड स्टार्स के पार है अलग-अलग डिग्री

1/5
बॉलीवुड स्टार्स के पार है अलग-अलग डिग्री

इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनके पास अलग-अलग डिग्रियां हैं और वो इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुका है. हाल ही में इस एक्टर ने अपनी इंजीनियरिंग डिग्री पूरी कर ली है और अपनी मां के साथ डिग्री लेने कॉलेज पहुंचे, जिसकी एक प्यारी सी वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की.

इंजीनियर बन गया बॉलीवुड का चार्मिंग स्टार

2/5
इंजीनियर बन गया बॉलीवुड का चार्मिंग स्टार

जी हां, हम यहां बॉलीवुड के चार्मिंग और चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन की बात कर रहे हैं, जो अपने करियर में तेजी से तरक्की करने के साथ-साथ अब एक इंजीनियर भी बन चुके हैं. कार्तिक ने हाल ही में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली है. फिल्मों में बिजी रहने और स्टार बनने के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया और अब वे एक हिट एक्टर होने के साथ-साथ इंजीनियर भी हैं. हाल ही में कार्तिक ने अपने कॉलेज के कन्वोकेशन इवेंट का एक वीडियो भी शेयर किया. 

मां के साथ पहुंचे इंजीनियर की डिग्री लेने

3/5
मां के साथ पहुंचे इंजीनियर की डिग्री लेने

वीडियो में कॉलेज स्टूडेंट्स ने भी उनका जोरदार वेलकम किया. कार्तिक अपनी डिग्री लेने के लिए अपनी मां को भी साथ ले गए थे. कार्तिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बैक बेंचर से लेकर अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पाने तक का सफर कितना खास रहा है. DY पाटील यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने और अब मेरी डिग्री दी, जो पाने में मुझे एक दशक से ज्यादा का समय लगा. थैंक्यू विजय पाटिल सर, मेरे अच्छे टीचर्स और यहां के सभी यंग ड्रीमर का जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया. यहां लौटने जैसा महसूस हो रहा है!'. 

इंजीनियर बनने में लगे 10 साल

4/5
इंजीनियर बनने में लगे 10 साल

इसके साथ ही कार्तिक ने बताया कि कॉलेज के दिनों से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था और वे कई बार ऑडिशन देने के लिए क्लास बंक करते थे. उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें 'प्यार का पंचनामा' जैसी हिट फिल्म दिलाई. हालांकि, उन्होंने हमेशा पढ़ाई का महत्व समझा और उसे नहीं छोड़ा. अब उनकी इस सफलता के बाद, उनके फैंस उन्हें अपना आदर्श मान रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया, 'कार्तिक, हमें तुम पर गर्व है'. इसके अलावा भी काफी सारे कमेंट्स देखे जा सकते हैं. 

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

5/5
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले तीन सालों से कार्तिक बॉलीवुड के फेवरेट एक्टर बन चुके हैं. उन्होंने 'भूल भुलैया 2' और 3 के अलावा 'चंदू चैंपियन' जैसी हिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा, उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर 'धमाका' और 'फ्रेडी' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता और सफलता हासिल की. आने वाले समय में, कार्तिक 'फ्रेडी 2', संदीप मोदी के साथ एक फिल्म, 'पति पत्नी और वो 2' और 'आशिकी 3' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.    

ट्रेन्डिंग फोटोज़