Advertisement
trendingPhotos2597540
photoDetails1hindi

सर्दियों में गीजर से नहाना पड़ सकता है भारी, धमाके से गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला, कभी न करें ये गलतियां

Geyser Blast: सर्दियों के दौरान ज्यादातर घरों में गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. इसे गर्म पानी की सबसे अच्छा जरिया माना जाता है. गर्म पानी से नहाना हो या बर्तन धोना हो, गर्म पानी के लिए गीजर लोगों की पहली पसंद होता है. लेकिन, गीजर का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. क्योंकि गीजर इस्तेमाल करते समय थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. आइए जानते हैं कि गीजर का इस्तेमाल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

 

खराब तार

1/5
खराब तार

अक्सर पुराने गीजर के तार चूहे काट देते हैं या वे खराब हो सकते हैं. अगर आप पुराने गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसमें कोई खराब तार न हो. पुराने या खराब तारों के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है और गीजर फट सकता है. 

 

बंद करना न भूलें

2/5
बंद करना न भूलें

अक्सर लोग गीजर इस्तेमाल करने के बाद उसे बंद करना भूल जाते हैं. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. लंबे समय तक गीजर ऑन रहने से बिजली का बिल बढ़ता है. साथ ही यह आपके लिए भी सुरक्षित नहीं होता. गीजर को तभी ऑन करें जब आपको गर्म पानी की जरूरत हो और काम पूरा होने के बाद गीजर को ऑफ कर दें. 

 

गैस लीकेज

3/5
गैस लीकेज

गैस गीजर एसपीजी गैस से चलते हैं. गीजर को एक पाइप के जरिए सिलेंडर से कनेक्ट किया जाता है. गैस गीजर इलेक्ट्रिक गीजर के मुकाबले कम सुरक्षित माने जाते हैं क्योंकि इनमें गैस लीकेज का खतरा रहता है. गैस लीकेज होने से आग लग सकती है. गैस गीजर इस्तेमाल करने से पहले पाइप्स की जांच कर लें. 

 

ज्यादा दबाव

4/5
ज्यादा दबाव

गीजर को तभी चलाएं जब आपको उसकी जरूरत हो. गीजर में पानी गर्म होने पर दबाव बढ़ जाता है. अगर प्रेशर कंट्रोल वाल्व ठीक से काम न करे तो गीजर फट सकता है. साथ ही अगर गीजर में पानी की कमी हो जाए तो भी वह गर्म होकर फट सकता है.

 

जंग लगना

5/5
जंग लगना

समय के साथ गीजर में जंग लग जाता है, जिससे वह कमजोर हो जाता है और फटने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए गीजर की नियमित देखभाल जरूरी है. साथ ही गीजर को ऐसी जगह पर लगवाएं जहां वे बच्चों की पहुंच से दूर हो. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़