Kader Khan Top 7 Movies: यूं तो हिंदी सिनेमा में कई दिग्गज कलाकार रहे हैं, जिन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों के दिलों पर राज किया. उन्हीं में से एक कादर खान भी थे. जिन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना बड़ा योगदान दिया. कादर खान न सिर्फ शानदार अभिनेता थे, बल्कि एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर और निर्देशक भी थे. गोविंदा, कादर खान को अपना गुरु मानते थे. कादर खान की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनको बार-बार देखने पर भी मन नहीं भरता. तो आइए जानते हैं उनकी वो 7 कमाल की फिल्मों के बारे में, जो शायद कभी पुरानी नहीं होंगी.
1983 में रिलीज हुई फिल्म 'हिम्मतवाला' में जीतेंद्र और श्रीदेवी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म में कादर खान का भी अहम रोल था, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा हंसा कर पागल कर दिया था. IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 5.8 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म को आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा और शानदार म्यूजिक था. आज भी ये फिल्म देखने में उतनी ही शानदार लगती है.
उनकी शानदार फिल्मों में 1990 में आई 'घर हो तो ऐसा' भी शामिल है. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में अनिल कपूर, मीनाक्षी, राज किरण, दीप्ती नवल और बिंदु जैसे शानदार कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में कादर खान भी अहम किरदार में नजर आए थे. वो बार-बार कैमरा की तरफ देखकर दर्शकों को अपने पास बुलाते हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म में अपने मरे हुए बाप का किरदार निभाया था, जो बार-बार फोटो से बाहर आ जाता है.
उनकी यादगार फिल्मों में 1990 में आई 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी' में भी शामिल है, जिसमें कादर खान ने एक बेहद खास और मजेदार किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके कॉमेडी सीन देखकर आज भी लोगों को खूब हंसाते हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने कितना पसंद किया इसका अंदाजा इसकी IMDb रेटिंग से लगाया जा सकता है जो 6.8 है. कादर की बेहतरीन एक्टिंग और मजेदार पलों इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया.
साल 1994 में आई फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में कादर खान के सीन भले ही ज्यादा नजर न हों, लेकिन उनके जितने भी सीन हैं उन्होंने उन्हें बेहतरीन और यादगार बना दिया. इस फिल्म में कादर खान ज्यादातर अक्षय कुमार के साथ दिखाई दिए और उनकी कॉमेडी ने दर्शकों को खूब हंसाया. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.5 की रेटिंग मिली है, जो इससे और बेहतरीन फिल्म बनाती है. ये उनकी शानदार फिल्मों में से एक है.
गोविंदा और कादर खान की जोड़ी 90 के दशक में सबसे मशहूर और हिट मानी जाती थी. उन्होंने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं. साल 1995 में आई उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' को IMDb पर 6.5 रेटिंग मिली है. ये उनकी यादगार फिल्मों में से एक हैं. बाद में इस फिल्म का रीमेक भी बनाया गया, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान नजर आई थीं.
अगर आपने कादर खान और गोविंदा की फिल्म 'साजन चले ससुराल' नहीं देखी है, तो फिर क्या ही देखा आपने. इस फिल्म को तो जरूर देखना बनता है. ये फिल्म आपको हंसा-हंसा कर पेट में दर्द कर देगी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और IMDb पर इसे 5.9 की रेटिंग भी मिली है. अगर आप हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं, जो आपको खूब हंसाएगी.
साल 1997 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' आज भी दर्शकों के बीच बेहद पसंद की जाती है. इस फिल्म में कादर खान के कॉमेडी सीन खूब मशहूर हुए थे, जो आज भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जब भी ये फिल्म टीवी पर आती है तो दर्शक बड़े शौंक से इसको देखते हैं. इसको IMDb पर 7.3 की अच्छी रेटिंग मिली है. सालों बाद इसका रीमेक भी बना था, जिसमें वरुण धवन नजर आए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़