Advertisement
trendingPhotos2597139
photoDetails1hindi

₹170 करोड़ की मालकिन है ये हसीना, धर्म से है मुस्लिम लेकिन नहीं मानती इस्लाम, अदाओं में सुहाना खान भी इनके आगे फेल

वैसे तो इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर में खूब फिल्में और सीरियल किए और धूम मचा दी. मगर एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने कोई टॉप सीरियल नहीं किया. न ही कोई बड़ा रोल निभाया. करियर में एक रियलिटी शो किया और एक फिल्म, मगर आज वह बड़ी बड़ी हीरोइनों से ज्यादा अमीर हैं. तो चलिए आपको इस खूबसूरत और चर्चित हसीना से मिलवाते हैं.

 

उर्फी जावेद कैसे फेमस हुईं

1/7
उर्फी जावेद कैसे फेमस हुईं

ये कोई और नहीं बल्कि उर्फी जावेद हैं. जिन्हें आप उनके अतरंगी फैशन सेंस की वजह से जानते हैं. वैसे करियर उन्होंने मॉडलिंग और फिर एक्टिंग के तौर पर किया लेकिन उन्हें फेम मिला उनके अतंरगी स्टाइल और टेलेंट की वजह से. उन्होंने लीक से हटकर कुछ किया और वह स्टार बन गईं. आज के समय में वह 170 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बताई जाती हैं.

 

मुस्लिम फैमिली में पैदा हुईं

2/7
मुस्लिम फैमिली में पैदा हुईं

एक वक्त था जब उर्फी जावेद घर से भागकर करियर बनाने के लिए आईं. वह टिपिकल मुस्लिम फैमिली में पैदा हुईं. 15 अक्टूबर 1997 में पैदा हुईं उर्फी लखनऊ की रहने वाली हैं. उन्होंने मास कम्युनिकेशन किया है. उनकी तीन बहनें भी हैं जो उन्हें देखकर इंस्पायर होती हैं.

 

पिता थे रूढ़िवादी

3/7
पिता थे रूढ़िवादी

एक वक्त था जब उर्फी जावेद का समय काफी दर्द से भरा था. वह कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनके पिता उन्हें बुरी तरह पीटा करते थे. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि वह बहुत रूढ़िवादी थे. वह तब तक उन्हें पीटते थे कि जब तक कि वह बेहोश न हो जाए. बहनों और मां के साथ भी पिता का बर्ताव अच्छा नहीं था.

उर्फी जावेद के पिता ने कर ली दूसरी शादी

4/7
उर्फी जावेद के पिता ने कर ली दूसरी शादी

उर्फी बताती हैं कि शुरुआत में उनमें भी कॉन्फिडेंस नहीं था. उन्हें शुरुआत में काफी डर सा रहता था. कोई दोस्त नहीं था. मगर जिंदगी के उतार-चढ़ाव ने उन्हें बोल्ड बनाया. उर्फी जावेद के पिता का नाम इफ्रू जावेद है तो मां का नाम जाकिया सुल्ताना. उनके पैरेंट्स अब साथ नहीं रहते हैं. उनके पिता ने उनकी फैमिली को काफी टॉर्चर किया. फिर वह मां और सबको छोड़कर चले गए और दूसरी शादी कर ली.

 

उर्फी जावेद पर बनी वेब सीरीज

5/7
उर्फी जावेद पर बनी वेब सीरीज

उर्फी जावेद व उनकी बहनों पर समय से पहले ही परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी. उर्फी लखनऊ से दिल्ली भागकर आ गई थीं. एक वक्त ऐसा था जब उनके मन में सुसाइड के थॉट भी आया करते थे. उर्फी जावेद पर पिछले साल वेब सीरीज भी बनीं. जिसका नाम है 'फॉलो कर लो यार'. इसमें उन्होंने अपने घर, परिवार, कामकाज और पॉपुलैरिटी को लेकर सब कुछ बयां किया है. आज के समय में वह मुंबई शिफ्ट हो गई हैं. उनकी अपनी खुद की टीम है. वह फैशन से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रहकर खूब काम कर रही हैं और खुद के सपनों का पूरा कर रही हैं.

उर्फी जावेद की नेटवर्थ

6/7
उर्फी जावेद की नेटवर्थ

उर्फी जावेद ने करियर की शुरुआत साल 2016 में बड़े भैया की दुल्हनिया से की थी. इसके बाद वह मेरी दुर्गा, बेपनाह, जीजी मां, बिग बॉस ओटीटी 2, एमटीवी स्पिट्सविला 14 में नजर आईं. तो करियर में सिर्फ एक ही फिल्म की है लव सेक्स और धोखा 2. जिसमें उनका सपोर्टिंग रोल था. Financialexpress की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी जावेद की 173 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है.

उर्फी जावेद को नहीं धर्म में विश्वास

7/7
उर्फी जावेद को नहीं धर्म में विश्वास

साल 2021  में ट्विटर पर उर्फी जावेद ने एक पोस्ट किया था. जहां उन्होंने धर्म और अपनी सोच के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था वह बेशक मुस्लिम हैं लेकिन सच ये है कि वह इस्लाम या किसी भी धर्म में विश्वास नहीं रखती हैं. उन्होंने तो ये भी कहा था कि वह किसी मुस्लिम शख्स से शादी भी नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने ये भी माना था कि वह भगवद् गीता पढ़ती हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़