Paush Purnima 2025: इस साल पौष पूर्णिमा का खास संयोग 13 जनवरी को बनने जा रहा है. पूर्णिमा के दिन भगवान शिव, श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना का विधान है. इस दिन इन देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना करने से हर इच्छा पूरी होती है. इस बार की पौष पूर्णिमा इसलिए खास है क्योंकि इसी दिन से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होगा. यह अद्भुत महाकुंभ मेला 12 साल बाद लगने जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पौष पूर्णिमा के दिन तुलसी माता को कौन सी चीजें अर्पित करनी चाहिए.
पौष पूर्णिमा के दिन पीले धागे में 108 गांठ लगाकर तुलसी माता को चढ़ाना चाहिए. पूर्णिमा के दिन ऐसा करते हुए तुलसी माता से सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
पौष मास की पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे में लाल रंग का कलावा जरूर बांधना चाहिए. ऐसा करने से जीवन की हर मनोकामना पूर्ण होती हैं. साथ ही साथ माता लक्ष्मी और श्रीहरि की कृपा बनी रहती है.
पूर्णिमा के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. मान्यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन ऐसा करने से जीवन में धन-वैभव की प्राप्ति होती है.
पौष पूर्णिमा के दिन तुलसी माता को कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए. हालांकि, ऐसा करने से पहले तुलसी के नीचे एक घी का दीया जरूर जलाएं.
पौष पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान के बाद तुलसी में गंगाजल अर्पित करें. इस दिन तुलसी माता को गंगाजल चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़