IND vs ENG T20I Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (11 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. कोलकाता में 22 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे. फैंस टीम में 5 सबसे बड़े मैच विनर्स को न देखकर हैरान हैं. आइए जानते हैं कि वो 5 नाम कौन-कौन हैं और उन्हें क्यों नहीं चुना गया.
स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. वह हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया का हिस्सा थे, जहां उन्होंने सभी 5 मैच खेले थे. यशस्वी को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी जा सकती है.
टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज से आराम दिया गया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में बुमराह चोटिल हो गए थे. क्योंकि भारतीय टीम 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. ऐसे में सेलेक्टर्स उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते. उम्मीद है बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी तरह फिट होकर लौटेंगे.
स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज टीम में नहीं हैं. हालांकि, उनके तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल होने की पूरी संभावना है. गिल का चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी जगह बनाना लगभग तय है. वनडे फॉर्मेट में गिल ने करियर की शानदार शुरुआत की है. वह अभी तक के करियर में बेहतरीन आंकड़े हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है. उनकी फिटनेस और वर्कलोड के चलते यह फैसला लिया गया है. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन को शामिल किया है. वहीं, ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के रूप में दूसरे विकल्प हैं. पंत चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा होंगे.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज के लिए ऐलान हुई टीम से नहीं जोड़ा गया है. उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर्स ने यह बड़ा कदम उठाया है. बुमराह और सिराज, इन दोनों ही गेंदबाजों ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम की फास्ट बॉलिंग का बोझ अपने कंधों पर उठाए रखा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोई रिस्क न लेते हुए बोर्ड ने उन्हें रेस्ट करने का फैसला लिया.
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
ट्रेन्डिंग फोटोज़