IGI Airport: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बाद हिंडन एयरपोर्ट से भी तीन शहरों के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू होने वाली है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से 1 मार्च से इन तीनों शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू करने का ऐलान किया गया है.
Trending Photos
Hindon Airport Starts From 1st March: अगर आप भी अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, टाटा ग्रुप की एयर लाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कनेक्टिविटी को मजबूत करते हुए अपने नेटवर्क में गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट को शामिल करने की घोषणा की है. इस ऐलान के साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस अब एनसीआर में दो एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन करेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस पहले से ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन कर रही है.
वेस्ट यूपी-उत्तराखंड के यात्रियों को सहूलियत होगी
एयरलाइन की तरफ से 1 मार्च, 2025 से हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएगी. अब से करीब सवा महीने बाद आप हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट ले सकेंगे. गाजियाबाद में बने हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस शुरू होने से पूर्वी और मध्य दिल्ली के अलावा वेस्ट यूपी-उत्तराखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
कहां के यात्रियों को होगा फायदा?
मध्य-पूर्वी दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों जैसे अक्षरधाम, आनंद विहार, संसद मार्ग और सचिवालय, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, इंदिरापुरम, करोल बाग, वैशाली और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को सहूलियत होगी. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बरेली, बिजनौर, देहरादून, हरिद्वार, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, अमरोहा, रामपुर और सहारनपुर जैसे शहरों के यात्रियों को दिल्ली के घंटों के सफर से राहत मिलेगी. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से करोड़ों लोगों को सहूलियत मिलने की उम्मीद है.
यह होगा किराया
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. पहली उड़ान 1 मार्च को रवाना होगी. किराये की शुरुआत हिंडन से कोलकाता के लिए 4,400 रुपये से हो रही है. हिंडन से कोलकाता का किराया 4,400 रुपये, हिंडन से गोवा और गोवा से हिंडन का किराया 4,900 रुपये, कोलकाता से हिंडन का किराया 5,500 रुपये, बेंगलुरु से हिंडन का किराया 6,000 रुपये और हिंडन से बेंगलुरु का किराया 6,200 रुपये है.
एक नजर में फ्लाइट का किराया
> हिंडन - कोलकाता: ₹4,400
> हिंडन - गोवा और गोवा - हिंडन: ₹4,900
> कोलकाता - हिंडन: ₹5,500
> बेंगलुरु - हिंडन: ₹6,000
> हिंडन - बेंगलुरु: ₹6,200
फ्लाइट का पूरा शेड्यूल
हिंडन से बेंगलुरू की फ्लाइट दोपहर 03:45 बजे चलकर शाम 6.40 पर बेंगजुरू पहुंचेगी. बेंगलुरू से हिंडन के लिए फ्लाइट दोपहर 12:40 बजे चलकर दोपहर 03:15 बजे पहुंचेगी. यह शनिवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन संचालित होगी. हिंडन से गोवा के रोजाना सुबह 10.30 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और 1.15 बजे गोवा पहुंचेगी. गोवा से हिंडन के लिए शनिवार को फ्लाइट नहीं है. बाकी दिन यह दोपहर 2 बजे उड़ान भरकर 04:40 बजे हिंडन पहुंचेगी. हिंडन से कोलकाता की फ्लाइट शनिवार के दिन नहीं जाएगी. लेकिन कोलकाता से हिंडन की फ्लाइट डेली उड़ान भरेगी.
इस एक्सटेंशन के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस एनसीआर में दो एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस शुरू करने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है. हिंडन एयरपोर्ट के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे (IGI) से हर हफ्ते 320 से ज्यादा फ्लाइट का संचालन करती है. हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने से हवाई टिकट के दाम कम हो सकते हैं क्योंकि यात्रियों को ज्यादा फ्लाइट का विकल्प मिलेगा.