Trending Photos
Ananya Birla: दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने ब्यूटी बिजनेस में बड़ा दांव चल दिया है. सिंगिंग छोड़कर बिजनेस में कदम रखने वाली अनन्या एक के बाद एक वेंचर शुरू कर रही हैं. उन्होंने अगला कदम ब्यूटी और कॉस्मेटिक सेक्शन में रखा है. अनन्या ने नए सौंदर्य प्रसाधन उद्यम की घोषणा की है.
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला ने बुधवार को एक नए उद्यम की शुरुआत के साथ तेजी से बढ़ते सौंदर्य प्रसाधन क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की. बयान के अनुसार, अनन्या बिड़ला (30) 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर सौंदर्य व व्यक्तिगत देखभाल ब्रांड की एक श्रृंखला लेकर आएंगी. बयान में कहा गया, बढ़ती खर्च योग्य आय, ई-कॉमर्स की गहरी पैठ और उपभोक्ताओं के बीच बढ़ता खुलापन भारत में सौंदर्य को बढ़ावा दे रहा है. व्यक्तिगत देखभाल बाजार में सालाना 10-11 प्रतिशत की वृद्धि होने और 2028 तक इस क्षेत्र के 34 अरब अमेरिकी डॉलर का अवसर बनने की उम्मीद है. बिड़ला ने कहा, वैश्विक उत्पादों व अधिक ज्ञान के साथ भारतीय उपभोक्ता अब घरेलू ब्रांड से अधिक मांग करते हैं.
इस उद्यम का उद्देश्य प्रामाणिकता व नवीनता के साथ उन अपेक्षाओं को पूरा करना और भारतीय बाजार में विश्वस्तरीय उत्पाद लाना है. उद्यम का नाम या निवेश योजना जैसे विवरण तत्काल साझा नहीं किए गए. अनन्या ने 17 वर्ष की उम्र में एक सूक्ष्म वित्तपोषण उद्यम शुरू किया था. वह 62 अरब डॉलर के आदित्य बिड़ला समूह की शीर्ष रणनीतिक संस्था के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं. भाषा