Bank Of Maharashtra Share Price: बीओएम (BoM) की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 5,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,112 करोड़ रुपये हो गई.
Trending Photos
Bank Of Maharashtra Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 1,406 करोड़ रुपये रहा. बैंक का पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में नेट प्रॉफिट 1,036 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रॉफिट में उछाल की खबर आने के बाद बैंक के शेयर में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. बुधवार को बैंक का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 51 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
7,112 करोड़ रुपये पर पहुंची तिमाही आमदनी
बीओएम (BoM) की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 5,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,112 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान बैंक ने 6,325 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में यह 5,171 करोड़ रुपये रही थी. बैंक दिसंबर 2024 के अंत तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (NPA) को कुल लोन के 1.80 प्रतिशत तक कम करने में सफल रहा, जो दिसंबर, 2023 के अंत में 2.04 प्रतिशत थीं.
31 दिसंबर तक PCR 98.28 प्रतिशत रहा
प्रावधान कवरेज अनुपात (PCR) 31 दिसंबर, 2024 तक 98.28 प्रतिशत था. वहीं अप्रैल से दिसंबर तक (तीन तिमाहियों) के दौरान बैंक ने 4,027 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि 2023 के इन नौ महीनों में यह 2,837 करोड़ रुपये रहा था. कुल आमदनी भी इस अवधि में सालाना आधार पर 5,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,112 करोड़ रुपये हो गई.
शेयर में दिखेगा एक्शन?
तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का प्रॉफिट बढ़ने और एनपीए में कमी के बाद गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर में एक्शन दिखाई दे सकता है. बुधवार के कारोबारी सत्र में यह शेयर 49.90 रुपये के लो लेवल तक जाने के बाद 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 51 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 46.25 रुपये और हाई लेवल 73.50 रुपये है. बुधवार के कारोबारी सत्र के आधार पर बैंक का मार्केट कैप गिरकर 39,226 करोड़ रुपये पर आ गया.