Unique Cricket Records: क्रिकेट के खेल में सचिन तेंदुलकर 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से फेमस हुए. वहीं, डॉन ब्रैडमैन 'क्रिकेट के डॉन' कहलाए. लेकिन कई बार इन दिग्गजों ने भी जीरो पर अपना विकेट गंवाया. वहीं, बात करें छोटे प्रारूप में तो उसमें शून्य का खतरा और भी बढ़ जाता है, जिसकी वजह पॉवर हिटिंग है. लेकिन हम आपको किस्मत के धनी ऐसे 5 बल्लेबाज बताने जा रहे हैं जो टी20 इंटरनेशनल में कभी जीरो पर आउट ही नहीं हुए. इस लिस्ट में एक ऐसा वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल है जिसके नाम 2 वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं.
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स जिन्होंने साल 2007 में टीम में अपना डेब्यू किया था. लगभग 11 साल के करियर में सैमुअल्स कभी जीरो पर आउट नहीं हुए. उन्होंने 65 पारियों में बैटिंग की और 1611 रन भी बनाए. उन्होंने साल 2012 में टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, साल 2016 में भी सैमुअल्स जीत के हीरो साबित हुए थे.
इस लिस्ट में नेपाल के बल्लेबाल दीपेंद्र सिंह पेरी भी शामिल हैं. साल 2018 से लेकर 2024 तक उन्होंने 65 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उनके नाम एक शतक 9 फिफ्टी दर्ज हैं. लेकिन अभी तक उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में एक भी डक आउट नहीं है.
कभी श्रीलंका टीम की रीढ़ रहे दिनेश चांदीमल भी लिस्ट में हैं. उन्होंने साल 2010 से लेकर 2022 तक टीम में अपना योगदान दिया. इस दौरान चांदीमल ने टी20 में 61 पारियों में बैटिंग की, जिसमें कभी जीरो पर अपना विकेट नहीं गंवायाा.
दुनियाभर में अपनी बैटिंग से खौफ भरने वाले फाफ डु प्लेसिस के नाम भी फिलहाल ये रिकॉर्ड है. उन्होंने 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 35.53 के शानदार औसत से 1528 रन बनाए. 2012 में टी20 डेब्यू करने वाले डु प्लेसिस अभी तक इस फॉर्मेट में डक आउट नहीं हुए हैं.
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का टी20 करियर अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं और 47 पारियों में बैटिंग करने उतरे. लेकिन कभी जीरो पर अपना विकेट नहीं गंवाया है. देखना दिलचस्प होगा कि आगे भी उनका यह रिकॉर्ड बरकरार रहता है या नहीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़