मैसेजिंग ऐप्स के जरिए सबसे आसानी से पता चल जाता है कि कोई ऑनलाइन है या नहीं. लेकिन इन ऐप्स में भी कुछ सीमाएं हैं, क्योंकि ज्यादातर ऐप्स में यूजर्स अपनी ऑनलाइन स्टेटस खुद से छुपा सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति कई ऐप्स इस्तेमाल करता है, जैसे कि WhatsApp और Instagram Messenger, तो शायद आपको किसी एक ऐप पर उसका लास्ट सीन दिखाई दे. लेकिन हो सकता है कि उसने सभी ऐप्स में अपनी ऑनलाइन स्टेटस छुपा रखी हो, क्योंकि वह अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखता है. हमें भी उसकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए. अगर आप उसकी चिंता कर रहे हैं, तो आप नीचे बताए गए दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसमें दिखता है कि कोई ऑनलाइन है या नहीं और आखिरी बार कब ऑनलाइन था. अगर आप किसी का नंबर WhatsApp में सेव कर लेते हैं और उसने अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखा रखा है, तो आप देख सकते हैं कि वह ऑनलाइन है या नहीं. अगर उसने ऑनलाइन स्टेटस छुपा रखा है तो आपको कुछ नहीं दिखेगा. अगर आपने भी अपना ऑनलाइन स्टेटस दिखा रखा है तो आपको भी दूसरों का ऑनलाइन स्टेटस दिखाई देगा.
Instagram पर किसी का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए आपको और उस व्यक्ति को एक-दूसरे को फॉलो करना होगा और दोनों ने अपने सेटिंग्स में ऑनलाइन स्टेटस दिखाने का ऑप्शन चुना होना चाहिए. Instagram ऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर स्थित मैसेज आइकन पर टैप करें. यहां आपको उन सभी लोगों की लिस्ट दिखाई देगी जिन्हें आपने मैसेज किया है. अब जिस व्यक्ति का ऑनलाइन स्टेटस देखना चाहते हैं, उस व्यक्ति पर टैप करें. अगर आपने उस व्यक्ति को मैसेज नहीं किया है, तो आप सर्च बार में उसका यूजरनेम सर्च कर सकते हैं और चैट शुरू कर सकते हैं. अब आप चैट देखें और उसमें ऑनलाइन स्टेटस देखें. अगर लिखा है "अभी ऑनलाइन", तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति अभी ऑनलाइन है. अगर लिखा है "कुछ मिनट पहले एक्टिव", तो इसका मतलब है कि वह कुछ मिनट पहले ऑनलाइन था. अगर आपको कोई स्टेटस नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि उसने ऑनलाइन स्टेटस छुपा रखा हो.
Telegram में भी पता चलता है कि कोई ऑनलाइन है या नहीं. आपको उसका नंबर या उसका अकाउंट नाम पता होना चाहिए. अगर लिखा है "अभी ऑनलाइन" तो वह ऑनलाइन है. अगर "लास्ट सीन" दिख रहा है तो पता चल जाएगा कि वह कब ऑनलाइन था.
Snapchat पर बहुत से लोग एक्टिव रहते हैं. आप Snapchat ऐप का भी इस्तेमाल करके पता लगा सकते हैं कि कोई ऑनलाइन है या नहीं. Snapchat में भी ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखता है, लेकिन आप Snap Map का इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों लोगों को एक-दूसरे को फॉलो करना होगा और दोनों ने अपने अकाउंट में लोकेशन शेयर करने का विकल्प चुना होना चाहिए. अगर उस व्यक्ति ने लोकेशन शेयर किया है, तो आप Snap Map पर देख सकते हैं कि वह कहां है. अगर उसका लोकेशन कुछ ही मिनट पहले दिखा रहा है, तो इसका मतलब है कि वह अभी-अभी ऑनलाइन था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़