CAD: आखिर क्यों घटा देश का करंट अकाउंट डेफसिट? रिजर्व बैंक ने जारी किया आंकड़ा
Advertisement
trendingNow12030115

CAD: आखिर क्यों घटा देश का करंट अकाउंट डेफसिट? रिजर्व बैंक ने जारी किया आंकड़ा

India Current Account Deficit: देश के चालू खाते के घाटे (Current Account Deficit) में कमी आई है. यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कम होकर GDP का एक प्रतिशत यानी 8.3 अरब डॉलर रहा.

CAD: आखिर क्यों घटा देश का करंट अकाउंट डेफसिट? रिजर्व बैंक ने जारी किया आंकड़ा

India Current Account Deficit: देश के चालू खाते के घाटे (Current Account Deficit) में कमी आई है. यह चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कम होकर GDP का एक प्रतिशत यानी 8.3 अरब डॉलर रहा. मुख्य रूप से वस्तुओं के व्यापार का घाटा कम होने और सेवा निर्यात बढ़ने से चालू खाते का घाटा कम हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू खाते का घाटा (कैड) बीते वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 3.8 प्रतिशत यानी 30.9 अरब डॉलर रहा था.

कैड विदेश में भेजे गये धन और देश में विदेशों से प्राप्त राशि के बीच अंतर को बताता है. यह चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी का 1.1 प्रतिशत यानी 9.2 अरब डॉलर रहा था.

कम हुआ कैड

भारत के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान भुगतान संतुलन की स्थिति पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, कैड चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कम हुआ है. इसका कारण वस्तु व्यापार घाटे का कम होना है. यह 2023-24 की दूसरी तिमाही में  61 अरब डॉलर रहा जो 2022-23 की दूसरी तिमाही में 78.3 अरब डॉलर था.

कैसी रहीं एक्सपोर्ट सर्विस?

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, सॉफ्टवेयर निर्यात, व्यापार और यात्री सेवाएं बढ़ने से सेवा निर्यात सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़ा. शुद्ध सेवा प्राप्तियां तिमाही के साथ सालाना आधार पर भी बढ़ी हैं. वस्तु व्यापार घाटा कम होने से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कैड नरम होकर एक प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.9 प्रतिशत था.
  
RBI ने जारी किया ये आंकड़ा

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान प्राथमिक आय खाता मद में शुद्ध रूप से निकासी बढ़कर 12.2 अरब डॉलर रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 11.8 अरब डॉलर थी. यह प्राथमिक रूप से निवेश आय के भुगतान को बताता है. आंकड़ों के अनुसार, निजी अंतरण प्राप्ति दूसरी तिमाही में 28.1 अरब डॉलर रही. एक यह एक साल पहले समान अवधि के मुकाबले 2.6 प्रतिशत अधिक है. निजी अंतरण प्राप्ति विदेशों में काम कर रहे भारतीयों के अपने देश भेजी गयी राशि है.

वित्तीय लेखा के स्तर पर शुद्ध रूप से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तहत भारत में मौजूद कंपनियों ने 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया जबकि एक साल पहले 2022-23 की दूसरी तिमाही में इस मद में 6.2 अरब डॉलर का प्रवाह हुआ था. विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में दूसरी तिमाही में शुद्ध रूप से 4.9 अरब डॉलर का प्रवाह हुआ. यह एक साल पहले 2022-23 की दूसरी तिमाही में 6.5 अरब डॉलर के शुद्ध प्रवाह के मुकाबले कम है.

इनपुट - भाषा एजेंसी

Trending news