Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर AFC गेट कूदकर पार करने वालों पर होगी FIR, DMRC ने कहा- यह कानून का उल्लंघन
Advertisement
trendingNow12647797

Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर AFC गेट कूदकर पार करने वालों पर होगी FIR, DMRC ने कहा- यह कानून का उल्लंघन

Jama Masjid Metro Station: DMRC ने कहा है कि वह इस मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि यह कानून और व्यवस्था का उल्लंघन है. भविष्य में ऐसे घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए जांच की जा रही है.

Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर AFC गेट कूदकर पार करने वालों पर होगी FIR, DMRC ने कहा- यह कानून का उल्लंघन

Delhi Metro: दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर AFC गेट कूदकर पार कर रहे यात्रियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से कूदकर बाहर निकल रहे हैं.

इस वीडियो पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा है कि वह इस मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि यह कानून और व्यवस्था का उल्लंघन है. भविष्य में ऐसे घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए जांच की जा रही है.

DMRC ने आगे कहा है कि वह पहले ही पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर रही है और FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है. इससे पहले डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए बताया था कि यह घटना 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी, जो वायलेट लाइन पर है. 

AFC गेट को फांदकर निकल रहे लोग

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक्स पोस्ट में लिखा, "डीएमआरसी यह सूचित करना चाहता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 13 फरवरी 2025 की शाम का है. ये जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायलेट लाइन की है. इस वीडियो में कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकलते दिख रहे हैं."

पोस्ट में आगे लिखा है, "कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जब कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकल रहे थे. सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए पर्याप्त मात्रा में मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई. बल्कि, यह एएफसी गेट पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी."

दिल्ली मेट्रो पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा गया था कि कुछ लोग ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट के ऊपर से कूदकर बाहर निकल रहे थे. वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. यूजर्स ने इसे सुरक्षा में कोताही बताते हुए दिल्ली मेट्रो की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए थे.

Trending news