Gold Price Today: दिन चढ़ते ही चढ़ गया सोने का भाव, चांदी भी उछली, खरीदारी से पहले चेक कर लें आज का भाव
Advertisement
trendingNow12603801

Gold Price Today: दिन चढ़ते ही चढ़ गया सोने का भाव, चांदी भी उछली, खरीदारी से पहले चेक कर लें आज का भाव

  वेडिंग सीजन के करीब आने के साथ ही सोने की कीमत में एक बार फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है. सोना एक बार फिर से चढ़ने लगा है.

Gold Price Today: दिन चढ़ते ही चढ़ गया सोने का भाव, चांदी भी उछली, खरीदारी से पहले चेक कर लें आज का भाव

Gold-Silver Price:  वेडिंग सीजन के करीब आने के साथ ही सोने की कीमत में एक बार फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है. सोना एक बार फिर से चढ़ने लगा है. सोने की कीमत के साथ-साथ आज 16 जनवरी को चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है.  एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना जहां 228 रुपये चढ़डा तो वहीं चांदी भी 244 रुपये की तेजी के साथ 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.  

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक सोने की कीमत 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने का भाव कुछ इस तरह से है. 

24 कैरेट वाले सोने की कीमत 78718 रुपये प्रति 10 ग्राम 

23 कैरेट वाले सोने की कीमत 78403 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट वाले सोने की कीमत 72106 रुपये प्रति 10 ग्राम

18 कैरेट वाले  सोने की कीमत 59039 रुपये प्रति 10 ग्राम

14 कैरेट वाले सोने की कीमत 46050 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी की कीमत 91218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.  

सोने की वायदा की कीमत 

सोने की वायदा कीमत की बात करें तो वायदा भाव  0.29 फीसदी की तेजी के साथ 78,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. शुरुआती कारोबार में यह 78,700 रुपये तक नीचे और 78,940 रुपये तक ऊपर गया. वहीं आज चांदी 244 रुपये की तेजी के साथ 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.   

सोने-चांदी की कीमत में क्यों आई तेजी  

सोने-चांदी की कीमत में तेजी के पीछे वैश्विक बाजार की स्थिति है. इसके अलावा मांग में तेजी की वजह से भी पीली धातु की कीमतें बढ़ रही है.  वैश्विक स्तर पर अमेरिका के उत्पादक मूल्य सूचकांक के कमजोर आंकड़ों के बाद अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट के चलते भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है.  

Trending news