Google Pay चलाने वालों को लगा तगड़ा झटका! अब फ्री में नहीं कर पाएंगे पेमेंट्स, ऐसे लेनदेन पर देना होगा चार्ज
Advertisement
trendingNow12654053

Google Pay चलाने वालों को लगा तगड़ा झटका! अब फ्री में नहीं कर पाएंगे पेमेंट्स, ऐसे लेनदेन पर देना होगा चार्ज

Google Pay: यह शुल्क हर ट्रांजैक्शन पर लागू होगा, चाहे आप कोई भी बिल भर रहे हों. Google Pay के मुताबिक, सबसे नया शुल्क विवरण पेमेंट करते समय स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. 

Google Pay चलाने वालों को लगा तगड़ा झटका! अब फ्री में नहीं कर पाएंगे पेमेंट्स, ऐसे लेनदेन पर देना होगा चार्ज

Google Pay Charge: अगर आप भी गूगल पे इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. Google Pay का इस्तेमाल आमतौर पर मोबाइल रिचार्ज, बिजली और गैस बिल भरने जैसी सेवाओं के लिए किया जाता है. लेकिन अब अगर आप बिजली, गैस या अन्य यूटिलिटी बिलों का भुगतान Google Pay से करते हैं, तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है. 

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pay ने अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किए गए बिल पेमेंट पर सुविधा शुल्क (Convenience Fee) लगाना शुरू कर दिया है. पहले यह सेवा यूजर्स मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे थे. यह शुल्क खासतौर पर छोटे लेनदेन पर लगाया गया है, जिसमें गैस और बिजली के बिल शामिल हैं. यह शुल्क 0.5% से 1% तक हो सकता है, जिसमें GST भी जोड़ा जाएगा. हालांकि, UPI से किए गए भुगतान पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा.

कितना शुल्क लगेगा?

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से बिल भुगतान करते हैं, तो आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. PhonePe और Paytm पहले से ही इस तरह की सेवाओं पर चार्ज लगाते हैं. यह शुल्क 0.5% से 1% तक हो सकता है, जो ट्रांजैक्शन अमाउंट पर निर्भर करेगा और इसके साथ GST भी लागू होगा.

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह चार्ज Rupay कार्ड से किए गए भुगतान पर भी लागू होगा. कुछ खास बिल कैटेगरी में कार्ड पेमेंट की अनुमति भी नहीं होगी.

कैसे जोड़ा जाएगा यह शुल्क?

जब आप Google Pay से बिल भुगतान करेंगे, तो सुविधा शुल्क आपके कुल बिल अमाउंट में जोड़ दिया जाएगा. लेकिन अगर आप UPI से भुगतान करते हैं, तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. Google Pay के अनुसार, सुविधा शुल्क कई कारकों पर निर्भर करेगा, जैसे: बिल की राशि, पेमेंट मोड (क्रेडिट/डेबिट कार्ड), अन्य लेन-देन की शर्तें.

यह शुल्क हर ट्रांजैक्शन पर लागू होगा, चाहे आप कोई भी बिल भर रहे हों. Google Pay के मुताबिक, सबसे नया शुल्क विवरण पेमेंट करते समय स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. आप अपनी Google Pay ऐप में ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में जाकर सुविधा शुल्क देख सकते हैं. यह शुल्क आपके बिल भुगतान के साथ जुड़ा होगा.

ट्रांजैक्शन फेल होने पर क्या होगा?

अगर किसी कारणवश आपका बिल भुगतान फेल हो जाता है, तो सुविधा शुल्क भी आपके भुगतान खाते में वापस कर दिया जाएगा. यह प्रोसेस कुछ दिनों में पूरा हो सकता है. अगर आप अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के लिए बिल भुगतान कर रहे हैं, तो भी यह सुविधा शुल्क लगेगा. यह शुल्क हर ट्रांजैक्शन पर अलग-अलग लागू होगा, चाहे आप अपने या किसी और के बिल का भुगतान कर रहे हों.

Trending news