RBI: जनवरी में महंगाई दर फिर से बढ़कर आरबीआई (RBI) के संतोषजनक स्तर के पार 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. अब सरकार के लिए एक और परेशान करने वाली खबर आई है.
Trending Photos
Reserve Bank of India: हाल ही में जारी हुए खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों में जनवरी में तेजी देखी गई थी. इन आंकड़ों के बाद सरकार के महंगाई कम करने के प्रयास को झटका लगा था. जनवरी में महंगाई दर फिर से बढ़कर आरबीआई (RBI) के संतोषजनक स्तर के पार 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. अब सरकार के लिए एक और परेशान करने वाली खबर आई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान 8.319 अरब डॉलर घटकर 566.948 अरब डॉलर रह गया.
अक्टूबर 2021 में रिकॉर्ड लेवल पर था विदेशी मुद्रा भंडार
यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.49 अरब डॉलर की गिरावट आई थी. गौरतलब है कि अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की एक्सचेंज दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट आई थी.
केंद्रीय बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) समीक्षाधीन हफ्ते में 7.108 अरब डॉलर घटकर 500.587 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घटबढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि सोने के भंडर में भी दूसरे हफ्ते गिरावट रही. स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 91.9 करोड़ डॉलर घटकर 42.862 अरब डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार, एसडीआर 19 करोड़ डॉलर घटकर 18.354 अरब डॉलर रह गया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे