मात्र 500 रुपए में मिलेगा 4600000 लोगों को LPG सिलेंडर, जानें कैसे मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow12374119

मात्र 500 रुपए में मिलेगा 4600000 लोगों को LPG सिलेंडर, जानें कैसे मिलेगा फायदा

LPG cylinders Rs 500: भारत में सस्‍ता सिलेंडर खरीदने की हर किसी को चाहत होती है, सस्ती दरों पर रसोई गैस (LPG Gas Price) खरीदने वालों के लिए एक खुशखबरी है. आप मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं, जानें इसके लिए आपको क्‍या करना होगा, क्‍या है इसके नियम-कानून. किसे मिलेगा इसका फायदा. 

 

 

मात्र 500 रुपए में मिलेगा 4600000 लोगों को LPG सिलेंडर, जानें कैसे मिलेगा फायदा

LPG cylinders Lowest Price: एक समय था जब लोगों को घर में खाना बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हे इस्तेमाल करने पड़ते थे. उसमें लकड़ी जलाकर खाना बनाना पड़ता था. अमीर-गरीब सबके लिए यही तरीका था, लेकिन अब समय के साथ मिट्टी के चूल्हों की जगह गैस चूल्हों ने ले ली है. आज के दौर में अब लगभग सभी के घरों में गैस चूल्हों का इस्तेमाल होता है. बढ़ती महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर भी खरीदना सबके वश की बात नहीं है, सभी के घरों में आसानी से खाना बन सके इसके लिए भारत सरकार की सरकार उज्जवला योजना की स्‍कीम भी लागू है, इसके तहत लाभार्थियों को 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है. आम नागरिकों के लिए यह कीमत 903 रुपए है. लेकिन भारत के इस राज्‍य में अब गैस सिंलेडर केवल 500 रुपए में मिलेगा. जानें पूरी डिटेल्‍स. 

हरियाण में मिलेंगे 500 रुपए में गैस सिलेंडर
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने अपने राज्‍यों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की है. जिसका सीधा फायदा हर परिवार को मिलने वाला है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा.
 

कैसे मिलेगा फायदा
हरियाणा राज्‍य में जिन भी परिवार की सालाना आया 1.80 लाख रुपए से कम है, उन्‍हें यह फायदा मिलेगा.

46 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा 
सीएम की घोषणा के बाद इससे प्रदेश के 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.

क्‍या है प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 में किया था. इस योजना को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है. पीएम उज्ज्वला योजना (PMUY) के माध्यम से देश के सभी गरीब परिवारों एवं राशन कार्ड धारक महिलाओं को  रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि महिलाओं को लकड़ी, कोयले के चूल्हे से छुटकारा मिले और वातावरण को प्रदुषण मुक्त बनाया जा सके. जिसमें गैस सिलेंडर सभी लाभार्थियों को मुफ्त दिया जाता है. 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सब्सिडी पर लेटेस्ट अपडेट
उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 31 मार्च 2024 तक ही 300 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जानी थी. लेकिन एक अप्रैल 2024 को हुए वित्तीय वर्ष/फाइनेंसियल ईयर की शुरुआत में इस योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत अब उज्जवला के तहत लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक इस सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की हुई शुरुआत
हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया है. जिसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के नाम से जाना जा रहा है। जिन महिलाओं ने अभी तक इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है, वे इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती हैं.

कौन ले सकता है इसका फायदा, क्‍या है नियम-कानून
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 वंचित महिलाओं के लिए आवेदन से संबंधित है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 से संबंधित कुछ पात्रता मानदंड हैं, जैसे- इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. आवेदक महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए. महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. यदि महिला ग्रामीण क्षेत्र की है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक और यदि महिला शहरी क्षेत्र में रहती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. यह आवश्यक है कि आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना का लाभ पहले से नहीं ले रहा हो.

Trending news