Hyundai के बाद अब Suzuki ने भी दिया झटका, नए साल में कार की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow12546695

Hyundai के बाद अब Suzuki ने भी दिया झटका, नए साल में कार की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान

Car Price Hike: मारुति सुजुकी इंडिया जनवरी 2025 से वेरिएंट के आधार पर अपने कारों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने भी एक जनवरी से अपने वाहनों में 25000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है.

Hyundai के बाद अब Suzuki ने भी दिया झटका, नए साल में कार की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान

Maruti Suzuki Car Price Hike: ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया जनवरी 2025 से वेरिएंट के आधार पर अपने कारों की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है, "मारुति जनवरी 2025 से वेरिएंट के आधार पर कार की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी.

सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. मूल्य वृद्धि चार प्रतिशत तक होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी. 

इसमें कहा गया है कि हालांकि, कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है. 

हुंडई ने 25000 रुपये तक बढ़ाई कीमतें

इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने भी एक जनवरी से अपने वाहनों में 25000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से उनकी कारों के अलग-अलग मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. इसके अलावा विभिन्न लग्जरी वाहन विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं.

वैश्विक कमोडिटी की बढ़ती कीमतों का असर

दरअसल, भारतीय वाहन निर्माता कंपनी वैश्विक कमोडिटी की बढ़ती कीमतों, कच्चे माल पर उच्च आयात शुल्क और सप्लाई चेन में व्यवधान से उच्च लागत से जूझ रहे हैं. यही वजह है कि कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं. टाटा मोटर्स ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतें दो बार बढ़ाई हैं.

फिर, नवंबर में जर्मन ऑटोमोटिव दिग्गज बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में अपने पूरे मॉडल रेंज में कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. 1 जनवरी 2025 से कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी.

Trending news