Multibagger Share: सिर्फ 4 रुपये के भाव में खरीदा शेयर, आज बन गए 2 करोड़; खरीदने वाला हुआ मालामाल!
Advertisement
trendingNow11390794

Multibagger Share: सिर्फ 4 रुपये के भाव में खरीदा शेयर, आज बन गए 2 करोड़; खरीदने वाला हुआ मालामाल!

Stock Market Earning Tips: आज हम आपको करोड़पति बनाने वाले एक स्टॉक के बारे में बताते हैं. इस स्‍टॉक ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 2 करोड़ रुपये में बदल दिया है. 

Multibagger Share: सिर्फ 4 रुपये के भाव में खरीदा शेयर, आज बन गए 2 करोड़; खरीदने वाला हुआ मालामाल!

Axis Bank Share Price: अगर आप भी स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अच्छी कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stocks) के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को कुछ ही सालों में 2 करोड़ बना दिया है. हम बात कर रहे हैं एक्सिस बैंक (Axis Bank Share Price) के शेयर की. बैंकिंग स्टॉक की लिस्ट में ये एक दमदार शेयर है. 23 साल पहले बाजार में इस शेयर का भाव महज 3 रुपये 38 पैसे था वहीं, आज इस स्टॉक का भाव 785 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 23 हजार फीसदी रिटर्न दिया है. 

पिछले 5 साल में कैसे रहे इस स्टॉक के हालात? 
 
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 5 साल में लगभग 48 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले NSE पर इस स्टॉक की कीमत 529 रुपये थी, जो अब बढ़कर 785 रुपये प्रति शेयर हो गई. बात की जाए 11 अक्‍टूबर के कारोबार की तो इस शेयर ने 1 फीसदी की बढ़त हासिल की है, ये शेयर 785 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. वहीं, इस स्टॉक का 52 वीक हाई 866 रुपये और 52 वीक लो 618 रुपये है. 

10 साल में कितना रिटर्न मिला?

वहीं, अगर आप 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगा देते तो आपको आज 3 लाख 27 हजार रुपये का रिटर्न मिलता. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में ये शेयर काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. 

ऐसे बन जाते 1 लाख के 2 करोड़

अगर आप, 1 जनवरी 1999 में इस स्‍टॉक के 1 लाख रुपये के शेयर खरीद लेते तो आज उनके दाम करोड़ों में होते. क्‍येांकि उस समय इस स्‍टॉक की वैल्‍यू महज 3 रुपये 38 पैसे हुआ करती थी. यानी उस दौरान आपको 1 लाख रुपये में एक्सिस बैंक के 29585 शेयर मिल जाते और उस निवेश को अभी तक बनाए रखा होता तो, आज इन 29585 शेयर की वैल्‍यू 785 रुपये के हिसाब से 2 करोड़ 32 लाख 24 हजार रुपये होती.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news