Share Market Tips: एनसीसी ने निर्माण व बुनियादी ढांचे के विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है. कंपनी के निर्माण कार्य पूरे देश में फैले हुए हैं और इसमें भवन, परिवहन, जल और पर्यावरण, विद्युत पारेषण और वितरण, सिंचाई, खनन और रेलवे परियोजनाएं शामिल हैं.
Trending Photos
NCC Limited Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार को चल रही गिरावट के बीच भी एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) के स्टॉक में तेजी देखी जा रही है. एनसीसी लिमिटेड की तरफ से जानकारी दी गई कि उसे केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों से सितंबर में 4,205.94 करोड़ रुपये के तीन ठेके मिले हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि तीन ठेकों में 819.20 करोड़ रुपये का पहला ठेका वॉटर डिवीजन से जुड़ा है. दूसरा 173.19 करोड़ रुपये का ठेका इलेक्ट्रिकल डिवीजन से और तीसरा ठेका 3,213.55 करोड़ रुपये का ट्रांसपोर्ट डिवीजन से जुड़ा है.
राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों से मिले ठेके
एनसीसी लिमिटेड (NCC Limited) के अनुसार, ये कॉन्ट्रैक्ट राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों से मिले हैं. इसमें कोई इंटरनल कॉन्ट्रैक्ट शामिल नहीं है. एनसीसी ने निर्माण व बुनियादी ढांचे के विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है. कंपनी के निर्माण कार्य पूरे देश में फैले हुए हैं और इसमें भवन, परिवहन, जल और पर्यावरण, विद्युत पारेषण और वितरण, सिंचाई, खनन और रेलवे परियोजनाएं शामिल हैं.
शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई
तीन ठेके मिलने की खबर के बाद एनसीसी लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को तीन प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी देखी गई. शुक्रवार को 155.10 रुपये पर बंद हुआ यह शेयर मंगलवार सुबह 155.30 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान इस शेयर ने 161.30 रुपये का हाई लेवल टच किया. इस दौरान इसने 155.30 रुपये का लो भी टच किया. एनसीसी लिमिटेड के शेयर के 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 176.95 रुपये है. वहीं, इसका 52 हफ्ते का 67.65 रुपये का लो लेवल है.
मंगलवार सुबह से ही भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र के अंत में शुक्रवार को 65,828.41 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स मंगलवार को 65,813.42 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,344.59 अंक का लो लेवल टच किया. हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखी गई. दोपहर दो बजे करीब सेंसेक्स को 65,608.80 अंक पर कारोबार करते देखा गया.