एक दिन में 55% की छलांग, मार्केट में लिस्ट होते ही इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल
Advertisement
trendingNow12601391

एक दिन में 55% की छलांग, मार्केट में लिस्ट होते ही इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल

Share Market: सेंसेक्स में यह शुरुआती कारोबार में 27.58 प्रतिशत चढ़कर 370 रुपये हो गया. बाद में यह 53.10 प्रतिशत के उछाल के साथ ऊपरी सर्किट सीमा 444 रुपये पर बंद हुआ. 

एक दिन में 55% की छलांग, मार्केट में लिस्ट होते ही इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल

Quadrant Future Tek: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 290 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 55 प्रतिशत की तेज बढ़त के साथ बंद हुआ. कंपनी शेयर ने बीएसई में 28.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 374 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 54.74 प्रतिशत की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट सीमा 448.75 रुपये पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स में यह शुरुआती कारोबार में 27.58 प्रतिशत चढ़कर 370 रुपये हो गया. बाद में यह 53.10 प्रतिशत के उछाल के साथ ऊपरी सर्किट सीमा 444 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,795 करोड़ रुपये रहा. 

275-290 रुपये प्रति शेयर था IPO मूल्य

मात्रा के लिहाज से बीएसई में कंपनी के 15.38 लाख शेयरों और एनएसई में 146.76 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ. क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बृहस्पतिवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 185.82 गुना अभिदान मिला था. आरंभिक शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 275-290 रुपये प्रति शेयर था. 

आईपीओ पूरी तरह 290 करोड़ रुपये के नए शेयरों पर आधारित था. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी. कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी.

खुदरा महंगाई में नरमी से शेयर बाजार में लौटी तेजी

स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को चार दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 170 अंक के लाभ में रहा. खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी और वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू बाजार पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा. इसके अलावा ऊर्जा, बैंक तथा धातु शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला. 

कारोबारियों के अनुसार, हालांकि निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से शेयर बाजार पर दबाव बना और इसका लाभ सीमित रहा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 169.62 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,499.63 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 505.6 अंक तक चढ़ गया था. 

बीएसई में 2,867 शेयर लाभ में, जबकि 1,096 शेयर नुकसान में रहे. 110 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,176.05 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स इससे पिछले चार कारोबारी सत्रों में 1,869.1 अंक यानी 2.39 प्रतिशत नीचे आया था. 

Trending news