Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच लगातार संघर्ष चल रहा है, इस संघर्ष में एक और भारतीय की जान चली गई है, जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस सेना में सेवा दे रहे सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत रिहा करें.
Trending Photos
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच लगातार संघर्ष चल रहा है, इस संघर्ष में कई लोगों की जान जा चुकी है. इस संघर्ष में एक और भारतीय की जान चली गई, जिसके बाद भारत ने रूस से बड़ी मांग की है, भारत ने कहा है कि सेना में सेवा दे रहे सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत रिहा कर दें, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि केरल के एक भारतीय नागरिक बिनिल बाबू की युद्ध में जान चली गई, वो त्रिशूर जिले के कुट्टनेलूर के निवासी थे, बता दें कि अभी तक इस युद्ध में 10 भारतीयों की जान जा चुकी है.
भारत ने की मांग
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध हो रहा है, इस युद्ध में 10 भारतीय नागरिकों की जान चली गई है. इसके बाद भारत ने रूस से भारतीय नागरिकों की रिहाई की मांग की है. इस मामले को मॉस्को में रूसी अधिकारियों के साथ-साथ आज नई दिल्ली में रूसी दूतावास से बातचीत की है.
विदेश मंत्रालय के अनुसार संघर्ष के दौरान केरल के त्रिशूर जिले के कुट्टनेलूर के रहने वाले बिनिल बाबू की मौत हो गई, इसके अलावा युद्ध में लड़ाई के दौरान एक और नागरिक घायल हुआ है, जिसे मॅास्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जानकारी ये भी मिली है कि मॉस्को में भारतीय दूतावास दोनों भारतीयों के परिवारों के संपर्क में है और उन्हें संभव सहायता दी जा रही है.
इससे पहले भारत सरकार ने सैन्य दस्तों में सहायक स्टाफ, रसोइयों और सहायकों के रूप में कार्यरत भारतीय नागरिकों के रिहाई की मांग उठाई थी. इसके अलावा ये मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में भी उठाया था.
पहले भी गई है जान
इससे पहले विदेश मंत्रालय (एमईए) ने 11 जून को बताया था कि रूसी सेना में भर्ती हुए दो भारतीय नागरिक रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में मारे गए हैं. उनकी मौत के बाद पीटीआई भाषा के रिपोर्ट में लिखा था कि, कई भारतीय रूसी सेना में सिक्योरिटी हेल्पर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें यूक्रेन के साथ रूसी सीमा के कुछ क्षेत्रों में रूसी सैनिकों के साथ लड़ने के लिए मजबूर किया जाता है. ऐसे में एक बार फिर नागरिकों की जान जाना चिंता का विषय बना हुआ है.