Share Market: जोरदार शुरुआत के बाद घाटे के साथ बंद हुआ बाजार, क्रिसमस से पहले निवेशकों के डूबे ₹43000 करोड़
Advertisement
trendingNow12572922

Share Market: जोरदार शुरुआत के बाद घाटे के साथ बंद हुआ बाजार, क्रिसमस से पहले निवेशकों के डूबे ₹43000 करोड़

क्रिसमस से पहले शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बाजार की तेजी देखकर लगा कि आज बाजार मुनाफे के साथ बंद होगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बिकवाली हावी होने लगी. 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ.

Share Market: जोरदार शुरुआत के बाद घाटे के साथ बंद हुआ बाजार, क्रिसमस से पहले निवेशकों के डूबे ₹43000 करोड़

Share Market Update: क्रिसमस से पहले शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बाजार की तेजी देखकर लगा कि आज बाजार मुनाफे के साथ बंद होगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बिकवाली हावी होने लगी. 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 67.30 अंक गिरकर 78,472.87 और निफ्टी 25.80 अंक गिरकर 23,727.65 पर था.  शेयर बाजार में गिरावट के चलते आज निवेशकों को 43000 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप धड़ाम हो गया.  

घाटे से साथ बंद हुआ बाजार 

शेयर बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप भी सीमित दायरे में बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 35 अंक गिरकर 57,057.90 पर था। हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 44 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,732.65 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में ऑटो, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक और कंजप्शन इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे. 

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स 

आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल, एनर्जी और सर्विसेज इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स पैक में पावरग्रिड, एसबीआई, इंफोसिस, टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और मारुति टॉप लूजर्स थे। वहीं, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, टीसीएस, जोमैटो, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा टॉप गेनर्स थे. 

क्रिसमस पर बंद रहेगा बाजार  

बाजार के सपाट बंद होने की वजह क्रिसमस की छुट्टी को माना जा रहा है. इसके कारण विदेशी निवेशकों की भागीदारी कम हो गई है.  विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 दिसंबर को 168.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,227.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बुधवार को बंद रहेगा और अगला कारोबारी सत्र गुरुवार (26 दिसंबर) को है.  इनपुट-आईएएनएस

Trending news