Vinyas Innovative Technologies IPO: 100% प्रीम‍ियम पर ल‍िस्‍ट हुआ इस कंपनी का शेयर, पहले ही द‍िन न‍िवेशकों के पैसे डबल
Advertisement
trendingNow11902749

Vinyas Innovative Technologies IPO: 100% प्रीम‍ियम पर ल‍िस्‍ट हुआ इस कंपनी का शेयर, पहले ही द‍िन न‍िवेशकों के पैसे डबल

Vinyas Innovative Listing Date: आईपीओ से म‍िलने वाली राश‍ि का उपयोग कंपनी की तरफ से वर्क‍िंग कैप‍िटल को पूरा करने में क‍िया जाएगा. विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज आईपीओ का रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है.

Vinyas Innovative Technologies IPO: 100% प्रीम‍ियम पर ल‍िस्‍ट हुआ इस कंपनी का शेयर, पहले ही द‍िन न‍िवेशकों के पैसे डबल

IPO Listing: अगर आपने भी विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज (Vinyas Innovative Technologies) के आईपीओ में न‍िवेश क‍िया है तो यह खुबर सुनकर आपका द‍िल खुश हो जाएगा. जी हां, यह आईपीओ आज 100 प्रत‍िशत प्रीम‍ियम पर ल‍िस्‍ट हुआ. कंपनी का शेयर एनएसई एसएमई पर ब्लॉकबस्टर शुरुआत के साथ आज 330 रुपये प्रति शेयर पर ल‍िस्‍टेड हुआ. यह आईपीओ के इनीश‍ियल प्राइज इश्‍यू 165 रुपये से 100% ज्‍यादा है. विन्यास आईपीओ की कीमत 54.66 करोड़ रुपये है. विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 27 स‍ितंबर को सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए ओपन क‍िया गया था और इसे मंगलवार 3 अक्‍टूबर को बंद क‍िया गया.

ग्रे मार्केट पर भी जबरदस्‍त परफॉर्म क‍िया

आईपीओ का प्राइस बैंड 162 रुपये से लेकर 165 रुपये प्रत‍ि शेयर था. व‍िन्यास आईपीओ का एक लॉट 800 इक्‍व‍िटी शेयर वाला था. इस इश्‍यू को न‍िवेशकों को पहले द‍िन से ही जबरदस्‍त र‍िस्‍पांस म‍िला था. ग्रे मार्केट पर भी इसने जबरदस्‍त तरीके से परफॉर्म क‍िया. आईपीओ से म‍िलने वाली राश‍ि का उपयोग कंपनी की तरफ से वर्क‍िंग कैप‍िटल को पूरा करने में क‍िया जाएगा. विन्यास इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज आईपीओ का रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है. कंपनी को ऑफर पर 22,03,200 शेयर के मुकाबले 9,52,62,400 शेयर के ल‍िए बोल‍ियां म‍िली थीं.

16 प्रतिशत की बढ़त के साथ वैलियंट लैब का शेयर ल‍िस्‍ट
शुक्रवार को ही वैलियंट लैब का भी आईपीओ शेयर बाजार में ल‍िस्‍ट हुआ. फार्मा सेक्‍टर के ल‍िए कच्चा माल बनाने वाली वैलियंट लैबोरेटरीज का शेयर अपने इश्‍यू प्राइस 140 रुपये पर करीब 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ ल‍िस्‍ट हुआ. बीएसई पर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 161 रुपये पर ल‍िस्‍ट हुआ. बाद में इसमें तेजी देखी गई और यह 20.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 169.05 रुपये पर पहुंच गया. यह इस शेयर का अपर सर्क‍िट है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 15.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 162.15 रुपये पर ल‍िस्‍टेड हुआ.

Trending news