Telangana News: तेलंगाना में एक पोल्ट्री फार्म में अचानक 2500 मुर्गियों की मौत हो गई. जिसकी वजह से हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
Trending Photos
Telangana News: बीते दिन महाराष्ट्र एक पोल्ट्री फार्म में कई मुर्गियों की मौत के बाद हाहाकार मच गया था. अब तेलंगाना के वानापर्थी जिले में भी ऐसा आलम देखने को मिला है. यहां के पोल्ट्री फार्मों में एक रहस्यमयी बीमारी फैल गई है जिसकी वजह से तीन दिन के अंदर 2500 मुर्गियों की अचानक मौत हो गई है. मुर्गियों की मौत अधिकारियों में चिंता पैदा कर दी है.
शुरू हुई जांच
रिपोर्ट के मुताबिक अचानक हुई मौतों के बाद तत्काल जांच शुरू कर दी गई है. मामले को लेकर जिला पशु चिकित्सा और पशुपालन अधिकारी के. वेंकटेश्वर ने बताया कि 5,500 पक्षियों की क्षमता वाले एकीकृत पोल्ट्री सिस्टम प्रीमियम फार्म में सामूहिक मौतों की सूचना मिली थी. लगातार तीन दिनों के अंतराल में मुर्गियों की मौत की सूचना मिली, जिसमें 16 फरवरी को 117 मुर्गियों की मौत हो गई, इसके बाद 17 फरवरी को मौतों में वृद्धि हुई और 18 फरवरी को शेष मुर्गियों की भी मौत हो गई.
लगातार हुई तीन दिन मौत
18 फरवरी को हुई मौत ने हाहाकार मचा दिया. इसके बाद साइट पर गहन निरीक्षण किया गया. इस बीमारी की संभावनाओं को लेकर पक्षियों और फार्म के वातावरण की सावधानीपूर्वक जांच की. इसके बाद सैंपल को लेकर परीक्षण के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. जहां पर पक्षियों की मौत कैसे हुई है इसकी जांच की जाएगी. इसके अलावा इसे लेकर जिला पशु चिकित्सा और पशुपालन अधिकारी ने कहा कि अधिकारी वर्तमान में प्रकोप के कारण की पहचान करने के लिए प्रयोगशाला परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. जिसके बाद ये पता चलेगा कि पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत किस वजह से हुई है. अचानक हुई मौत की वजह से अधिकारी काफी ज्यादा चिंतित हैं. बता दें कि मुर्गियों के सैंपल को 19 फरवरी को प्रयोगशाला में भेजा गया है. बीते दिन महाराष्ट्र के एक पोल्ट्री फार्म में करीब 4500 मुर्गियों की एक साथ मौत हो गई थी. जिसकी वजह से हड़कंप मच गया था.