डीयू से करना है B.A, B.com और B.Sc, तो CUET UG 2024 में लाना होगा इतना स्कोर
Advertisement
trendingNow12019553

डीयू से करना है B.A, B.com और B.Sc, तो CUET UG 2024 में लाना होगा इतना स्कोर

CUET UG 2024: जो छात्र अगल साल सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा में बैठने वाले हैं और बीए (BA), बीकॉम (B.com) या बीएससी (B.Sc) कोर्स में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, वे ध्यान रखें कि इस बार भी कट-ऑफ हाई रहने की उम्मीद है.

डीयू से करना है B.A, B.com और B.Sc, तो CUET UG 2024 में लाना होगा इतना स्कोर

CUET UG 2024: देशभर में कक्षा 12वीं के छात्र बोर्ड की परीक्षाओं के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को कॉलेज जाने का मौका मिलेगा. हालांकि, रेगुलर कॉलेज जाना और वहां पढ़ना इतना आसान नहीं है. अगर छात्र देश के सबसे बेहतरीन कॉलेज में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उन्हें सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा में काफी अच्छा स्कोर करना होगा. 

सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन अगले साल 15 मई से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू हो सकती है. वहीं, परीक्षा खत्म होने के बाद विभिन्न यूनिवर्सिटी द्वारा कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके तहत छात्र देश के विभिन्न कॉलेजों में अपनी पसंद के कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे.

इस साल भी हाई रहेगी कट-ऑफ
बात करें देश की प्रतिष्ठित दिल्ली यूनिवर्सिटी की, तो एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 (NIRF Ranking 2023) के मुताबिक इसकी रैंक पूरे भारत में 11वें नंबर पर है. ऐसे में अगर छात्र डीयू में बीए (BA), बीकॉम (B.com) और बीएससी (B.Sc) कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उन्हें सीयूईटी यूजी 2024 में काफी हाई कट-ऑफ का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, डीयू के कॉलेजों में बीए, बीकॉम और बीएससी जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी की कट-ऑफ 97 पर्सेंटाइल के आसपास रहती है.

पिछले साल की कट-ऑफ पर नजर डालें, तो हंसराज कॉलेज में साल 2023 में बीएससी का सीयूईटी कटऑफ स्कोर 754.6 गया था. जबकि बीकॉम का 770 और बीए (ऑनर्स) का 758.45 था.

लेडी श्रीराम, मिरांडा हाउस और रामजस कॉलेज की कट-ऑफ
इसके अलावा डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज में बीए कोर्स के लिए सीयूईटी यूजी 2023 का कट-ऑफ स्कोर 708.4 रहा था. जबकि बीकॉम का कट-ऑफ 770 गया था. वहीं, इसी तरह मिरांडा हाउस कॉलेज में भी बीए ऑनर्स और बीएससी का कटऑफ स्कोर 770 था और रामजस कॉलेज में बीएससी और बीए की कट-ऑफ 762 से भी अधिक थी.

Trending news