GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
Advertisement
trendingNow12638523

GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?

GK Quiz In Hindi: अगर आप भी सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स में अपडेट रहना जरूरी है. इसके अलावा कुछ लोगों को नॉलेज बढ़ाने के लिए भी जीके और करंट अफेयर्स पढ़ने का शौक होता है. हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. आज हमारे पास आपके लिए जो सवाल हैं, हो सकता है कि आप पहले से ही उनके जवाब जानते हो, लेकिन इन सवालों का जवाब देने से न केवल आपकी तैयारी का लेवल बढ़ेगा, बल्कि आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा.

सवाल - आखिर किस देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?
जवाब - नार्वे (Norway) एकमात्र ऐसा देश है, जो कि उत्तरी ध्रुव के पास स्थित है और यहां आधी रात के समय भी सूरज चमकता है.

सवाल - किस देश को "सांपों का देश" कहा जाता है?
जवाब- ब्राजील (Brazil) को ही "सांपों का देश" कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सांप हैं, जितने दुनिया में कहीं और नहीं मिलेंगे.

वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरस जाती हैं लड़कियां?

सवाल - दुनिया में ऐसी कौन सी नदी है, जो अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- कैनो क्रिस्टल्स रीवर, कोलंबिया में बहने वाली इस नदी की खासियत है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.

सवाल - क्या आप जानते हैं कि किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- दरअसल, धरती पर मौजूद हिप्पो मादा एक ऐसा जानवर है, जिसका दूध गुलाबी रंग का होता है.

आम के एक पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा व्यक्ति बैठा है, आम गिरेगा तो उसे पहले कौन उठाएगा?

सवाल - शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता है?
जवाब- हमारी आखों के कॉर्नियां में खून नहीं पाया जाता है.

सवाल - वो कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब- चूहा एक ऐसा जानवर है, जो भूख लगने पर अपने आप को भी खा सकता है? 

Trending news