GK Quiz: दुनिया में कौन सा जानवर है, जिसका दूध काले रंग का होता है?
Advertisement
trendingNow12633577

GK Quiz: दुनिया में कौन सा जानवर है, जिसका दूध काले रंग का होता है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: दुनिया में कौन सा जानवर है, जिसका दूध काले रंग का होता है?

GK Quiz In Hindi: अगर आप भी सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स में अपडेट रहना जरूरी है. हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. आज हमारे पास आपके लिए जो सवाल हैं, हो सकता है कि आप पहले से ही उनके जवाब जानते हो, लेकिन इन सवालों का जवाब देने से न केवल आपकी तैयारी का लेवल बढ़ेगा, बल्कि आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा

सवाल - कौन सा देश है, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा हीरे पाए जाते हैं?
जवाब - जानकारी के मुताबिक बोत्सवाना (Botswana) में ही दुनिया के सबसे ज्यादा हीरे पाए जाते हैं.

सवाल - किस जानवर की जीभ काले रंग की होती है?
जवाब - दरअसल, जिराफ ही वो जानवर है, जिसकी जीभ काले रंग की होती है.

सवाल - सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब - बता दें कि सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल में था.

वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरस जाती हैं लड़कियां?

सवाल - काला झंडा किस बात का प्रतीक है?
जवाब - काला झंडा विरोध का प्रतीक होता है. किसी भी फैसले का विरोध करने के लिए लोग काला झंडा लेकर निकलते हैं.

सवाल - भारत की ब्लू सिटी किस शहर को कहा जाता है?
जवाब - ब्लू सिटी के नाम से 'जोधपुर' शहर को जाना जाता है.

सवाल - कौन सा जीव है, जिसके 10-20 नहीं, बल्कि 486 पैर होते हैं?
जवाब - अमेरिका के लॉस एंजेल्स और ऑरेंज काउंटी इलाकों में पार्कों में रेंगता हुआ एक जीव पाया गया , जिसके 486 पैर हैं. इसका सिर खतरनाक शिकारियों की तरह है. इसी कारण वैज्ञानिकों ने इसे थ्रेड मिलीपेड (अनेक पैरों वाले कीड़े) या इलैक्म सोकल नाम दिया है.

आम के एक पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा व्यक्ति बैठा है, आम गिरेगा तो उसे पहले कौन उठाएगा?

सवाल - दुनिया में कौन सा जानवर है, जिसका दूध काले रंग का होता है?
जवाब - दरअसल, मादा ब्लैक राइनो (Female Black Rhinoceros) काले रंग का दूध देती है. इन्हें अफ्रीकन ब्लैक राइनो भी कहा जाता है. इसके दूध में सबसे कम क्रीम होती है. मदर राइनो का दूध पानी जैसा होता है, जिसमें सिर्फ़ 0.2 प्रतिशत फैट होता है. 

Trending news