GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.
Trending Photos
Gk Questions and Answer: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब 1 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.
सवाल 2 - किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी है?
जवाब 2 - अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से जुड़ी है.
सवाल 3 - गेहूं का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 3 - भारत समेत चीन, रूस, अमरीका, फ्रांस गेहूं के उत्पादक देश हैं लेकिन आप शायद ये नहीं जानते कि गेहूं सबसे पहले पूर्वी इराक, सीरिया, जॉर्डन और तुर्की से आया है. यहां पर मिले सबूतों से ये बात साबित होता है कि 7000 साल पहले यहां पर गेहूं उगाया जाता था.
सवाल 4 - भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
जवाब 4 - भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.
सवाल 5 - ट्रेन का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 5 - ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.
Quiz: कौन सी भाषा है जिसे सीधा पढ़ो या उल्टा कोई फर्क नहीं पड़ता, 5 अक्षर का है नाम
सवाल 6 - आंवला में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
जवाब 6 - आंवला में बिटामिन सी पाया जाता है.
GK Quiz: वो क्या है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?
सवाल 7 - किस चीज को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है?
जवाब 7 - चुकंदर को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है.