GK Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
Advertisement
trendingNow12645405

GK Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?

GK Quiz in Hindi: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.

 

GK Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 - भारत में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट किस राज्य में हैं?
जवाब 1 -
भारत में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट गुजरात में हैं.

सवाल 2 - मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 2 -
मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.

सवाल 3 - कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
जवाब 3 -
तरबूज फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है.

सवाल 4 - खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
जवाब 4 -
भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.

GK Quiz: किस जानवर के दूध का दही नहीं जमता है?

सवाल 5 - अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 5 -
यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 6 - काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब 6 -
काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.

GK Quiz: सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?

सवाल 7 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 7 -
चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.

Quiz: वो कौन सा पौधा है, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?

Trending news