HBSE Admit Card Class 10,12 Out: परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर और प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे.
Trending Photos
HBSE Admit Card Class 10,12 Out: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने कक्षा 10 और 12 दोनों के स्टूडेंट्स के लिए हरियाणा बोर्ड 2025 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बीएसईएच 2025 की डेटशीट के मुताबिक, हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से हिंदी के पेपर के साथ शुरू होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से अंग्रेजी भाषा के पेपर के साथ शुरू होंगी. कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 मार्च को पंजाबी और संस्कृत के पेपर के साथ समाप्त होंगी. प्रत्येक परीक्षा प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ऑनलाइन हॉल टिकट प्रिंट करते समय छात्रों से कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं ली जाएगी. स्कूलों को एडमिट कार्ड प्रिंट करके हेडमास्टर या प्रिंसिपल की मुहर लगानी होगी. जिन छात्रों के आवेदन "Paid" के रूप में चिह्नित हैं, वे "Paid Status Admit Card" सेक्शन के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर और प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे. जो छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में पास नहीं हो पाते हैं, उन्हें वह एकेडमिक दोहराना होगा और अगले साल फिर से परीक्षा देनी होगी.
THE World Reputation Rankings 2025 में भारत की ये 4 यूनिवर्सिटी, चेक कर लीजिए अपनी का स्टटेस
पिछले साल, हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 का पास प्रतिशत 65.43 प्रतिशत था, जबकि कक्षा 12 का पास प्रतिशत 81.65 प्रतिशत था. परीक्षाएं खत्म होने के बाद मई में परिणाम घोषित होने की उम्मीद है.
इधर चल रहे CBSE 10वीं 12वीं के पेपर, उधर बोर्ड ने स्कूलों को जारी किया नोटिस, कहा ये काम करो
सीधे शब्दों में कहें तो, परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33% नंबर चाहिए. अगर किसी विषय में कम नंबर रह जाते हैं और सप्लीमेंट्री परीक्षा भी पास नहीं होती है, तो उस साल फेल माना जाएगा और अगले साल फिर से पढ़ाई करके परीक्षा देनी होगी. पिछले साल 10वीं में 65.43% बच्चे पास हुए थे और 12वीं में 81.65%. रिजल्ट मई में आएगा.
DRDO इंटर्नशिप: जानिए आप डीआरडीओ में कैसे बन सकते हैं इंटर्न, ये है पूरा प्रोसोस