ICSE Exam 2025: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. कल से आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं की भी शुरुआत होने जा रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम देने जाने से पहले बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए.
Trending Photos
ICSE Class 10 Exam Guidelines: आईसीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं कल, 18 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा में सफलता पाने के लिए समय पर तैयारी और सही दिशा-निर्देशों का पालन बेहद जरूरी है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन-किन महत्वपूर्ण निर्देशों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप बिना किसी गलती के अच्छा स्कोर हासिल कर सकें. यहां जानिए जरूरी गाइडलाइंस, एग्जाम शेड्यूल समेत तमाम जरूरी बातें.
ICSE 10th एग्जाम शेड्यूल
आईसीएसई 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2025 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. ज्यादातर सब्जेक्ट्स की परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी. जबकि, कुछ स्पेशल सब्जेक्ट्स के लिए परीक्षा 9 बजे भी हो सकती है. इसलिए स्टूडेंट्स को अपनी डेटशीट को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए और परीक्षा के अनुसार टाइम का मैनेजमेंट करना चाहिए.
एडमिट कार्ड और रिपोर्टिंग
परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं. रिपोर्टिंग समय परीक्षा से कम से कम 30 मिनट पहले होना चाहिए, जिससे आपको शांतिपूर्ण माहौल में बैठने का समय मिल सके.
नियम और प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, घड़ी आदि का इस्तेमाल सख्त मना है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इन चीजों को साथ न ले जाएं, वरना आपको कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
आंसरशीट में ऐसे लिखें
उत्तर लिखते समय दाएं-बाएं मार्जिन जरूर छोड़ें और हर सवाल के जवाब को अलग-अलग लाइन में लिखें. हर जवाब के बाद एक खाली लाइन छोड़ें. केवल डायग्राम बनाने के लिए पेंसिल का यूज करें. साफ-सुथरी वर्तनी और सुव्यवस्थित लेखन से आपके नंबर्स में सुधार हो सकता है.
पेपर पढ़ने का समय
परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का समय दिया जाता है, जिसमें पूरे क्वेश्चन पेपर को ध्यान से पढ़ें. इससे आपको पेपर के पैटर्न और प्रश्नों की समझ विकसित करने में मदद मिलेगी, जिससे आप अपने उत्तरों को क्रमबद्ध और सटीक तरीके से लिख सकेंगे.
फाइनल रिवीजन जरूरी
शिफ्ट खत्म होने से पहले लास्ट के 10 मिनट में अपने लिखे हुए जवाबों का रिवीजन करें. अपनी गलतियां सुधारें और सुनिश्चित करें कि सभी आंसर स्पष्ट रूप से लिखे गए हैं. यह छोटा सा कदम आपके टोटल नंबर्स को बढ़ाने में बहुत काम आ सकता है. याद रखें कि आपकी मेहनत और तैयारी ही सफलता की चाबी है. इन महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करें, आत्मविश्वास बनाए रखें और अपने सपनों की ओर एक कदम और बढ़ाएं. सफलता आपके कदम चूमेगी.