Kumbh GK Quiz: कुंभ मेले से जुड़े दिलचस्प सवाल-जवाब, जो परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं
Advertisement
trendingNow12599868

Kumbh GK Quiz: कुंभ मेले से जुड़े दिलचस्प सवाल-जवाब, जो परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं

Kumbh GK Quiz: कुंभ मेला एक धार्मिक आयोजन ना होकर खगोलीय घटनाओं से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें ग्रहों की स्थिति का बहुत महत्व होता है. यूपी के प्रयागराज में कुंभ मेला की शुरुआत हो गई है. यहां पर हम कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.

Kumbh GK Quiz: कुंभ मेले से जुड़े दिलचस्प सवाल-जवाब, जो परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं

Kumbh Mela Questions-Answers: कुंभ मेला भारतीय संस्कृति और हिंदू सनातन परंपरा का सबसे बड़ा धार्मिक और खगोलीय आयोजन है. इस मेले की शुरुआत ग्रहों की विशेष स्थिति के अनुसार होती है. भारत के चार पवित्र स्थानों पर कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. साल 2025 में प्रयागराज में कुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस 45 दिनों के आयोजन में साधु-संतो और लाखों-करोड़ों लोगों को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में हम आपके लिए परीक्षाओं में पूछे जाने वाले कुंभ मेले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं...

सवाल - कुंभ मेला कहां-कहां लगता है?
जवाब - कुंभ मेले का आयोजन भारत के चार पवित्र शहरों - प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में होता है.

सवाल - कुंभ मेले की जगह कैसे निर्धारित होती है?
जवाब - सूर्य, चंद्रमा और गुरु (बृहस्पति) ग्रहों की स्थिति के आधार पर इन चार पवित्र स्थानों में से किसी एक का निर्धारण किया जाता है. जब सूर्य और बृहस्पति ग्रह एक से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तब कुंभ मेले का आयोजन होता है. इसकी तरह से स्थान भी निर्धारित होते हैं.
जब बृहस्पति वृष राशि में प्रवेश करते हैं और सूर्य मकर राशि में होते हैं, तब कुंभ मेले का आयोजन प्रयाग में होता है.
जब सूर्य मेष और बृहस्पति कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं, तब कुंभ मेला हरिद्वार में लगता है.
जब सूर्य और बृहस्पति सिंह राशि में प्रवेश करते हैं, तब महाकुंभ मेला नासिक में होता है.
जब बृहस्पति सिंह और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं, तब कुंभ का आयोजन उज्जैन में किया जाता है.  

सवाल - सबसे बड़ा कुंभ मेला कहां लगता है?
जवाब - सबसे बड़ा कुंभ मेला प्रयागराज में लगता है. यहां पूर्ण कुंभ और महाकुंभ दोनों का आयोजन होता है. इस बार पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है. 

सवाल - कुंभ मेले की चार नदियों के नाम क्या हैं?
जवाब - हरिद्वार - गंगा, उज्जैन - क्षिप्रा, नासिक - गोदावरी, प्रयागराज - संगम.

सवाल - महाकुंभ कितने सालों के अंतराल में होता है?
जवाब - कुंभ मेले का आयोजन 12 सालों में एक बार किया जाता है. इन संगम के पवित्र जल में कुंभ के स्नान और पूजा-अर्चना का सबसे बड़ा मौका होता है.

सवाल - अर्धकुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ में क्या अंतर है?
अर्धकुंभ: हरिद्वार और प्रयागराज में हर 6 साल में होता है.
पूर्ण कुंभ: प्रयागराज में हर 12 साल में होता है.
महाकुंभ: 144 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है.

सवाल - अगला कुंभ मेला कहां लगेगा?
जवाब - अगला कुंभ उज्जैन में साल 2028 में आयोजित होगा. इस कुंभ मेले को सिंहस्थ महापर्व भी कहते हैं.

सवाल - पिछले कुंभ मेले का आयोजन कहां हुआ था?
जवाब - प्रयागराज में साल 2019 में हुआ था, जो अर्ध कुम्भ मेला था. 

सवाल - कुंभ मेलों के कितने प्रकार होते हैं?
जवाब - महाकुंभ मेला:  इस मेले का आयोजन प्रयागराज में होता है, जो हर 144 सालों में या 12 पूर्ण कुंभ मेला के बाद आता है.
पूर्ण कुंभ मेला: यह हर 12 साल में आता है, जो प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में आयोजित होता है. 12 साल के अंतराल में इन 4 शहरों में इस मेले का आयोजन बारी-बारी से होता है.
अर्ध कुंभ मेला: इसका अर्थ है आधा कुंभ मेला, जो हर 6 साल में हरिद्वार और प्रयागराज में लगता है.
कुंभ मेला: इस मेले का आयोजन चार अलग-अलग स्थानों पर हर तीन साल में होता है.
माघ कुंभ मेला: माघ कुंभ मेला हर साल माघ के महीने में प्रयागराज में लगता है.

Trending news