ssc.gov.in: आयोग ने फाइनल रूप से 3,421 कैंडिडेट्स की सिफारिश की है. फाइनल सेलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उनकी योग्यता के अधीन है.
Trending Photos
SSC CHSL Cut Off Marks: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 18 फरवरी को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल (सीएचएसएल) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. एसएससी सीएचएसएल के फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने और देखने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. एसएससी सीएचएसएल 2024 का फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in है.
आयोग ने परीक्षा का टियर-I 1 जुलाई से 11 जुलाई, 2024 तक आयोजित किया था. टियर-II में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए टियर-I का रिजल्ट 6 सितंबर को घोषित किया गया था, जिसमें 39,835 यूनिक उम्मीदवारों को टियर-II के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को 4 और 10 फरवरी, 2025 के बीच ऑप्शन कम प्रीफरेंस भरनी थी. ऑनलाइन अपनी प्रीफरेंस सबमिट करने वाले कुल 27,092 उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार किया गया है.
एसएससी सीएचएसएल 2024 का फाइनल रिजल्ट: कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1: एसएससी की वेबसाइट - ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: निर्दिष्ट एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर, एसएससी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
स्टेप 4: कैप्चा कोड डालें.
स्टेप 5: सबमिट करें और एसएससी सीएचएसएल का फाइनल रिजल्ट 2024 देखें.
भर्ती भारत सरकार के अलग अलग मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों और अलग अलग संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों के लिए लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सचिवालय असिस्टेंट (जेएसए) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों के लिए ग्रुप सी पदों के लिए की जाएगी. आयोग द्वारा कोई रिजर्व लिस्ट या वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की जाती है. फाइनल रिजल्ट में वैकेंसी पद और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के शामिल नहीं होने के कारण बचे पदों को संबंधित विभागों या संगठनों द्वारा बाद के साल (वर्षों) में आगे ले जाया जाएगा.
DRDO इंटर्नशिप: जानिए आप डीआरडीओ में कैसे बन सकते हैं इंटर्न, ये है पूरा प्रोसोस
24 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोक दिया गया है, 12 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है और, अलग अलग कारणों से 61 उम्मीदवारों को आयोग की परीक्षाओं से वंचित कर दिया गया है और इन उम्मीदवारों का परिणाम प्रोसेस नहीं किया गया है.
THE World Reputation Rankings 2025 में भारत की ये 4 यूनिवर्सिटी, चेक कर लीजिए अपनी का स्टटेस