UPSC IFS 2024 Result: यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेन्स 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इसमें सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंट के लिए उपस्थित होना होगा. IFS मेन्स का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक हुआ था.
Trending Photos
UPSC IFS Mains 2024 Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. कुल 370 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. अब ये उम्मीदवार व्यक्तित्व परीक्षण यानी कि इंटरव्यू के अगले राउंड में शामिल होंगे.
370 उम्मीदवारों ने किया मेन्स में शानदार प्रदर्शन
मुख्य परीक्षा में सफल घोषित हुए 370 उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देखना होगा. इन उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, जो नई दिल्ली स्थित यूपीएससी के धौलपुर हाउस में आयोजित किया जाएगा.
इंटरव्यू की तारीख जल्द होगी घोषित
यूपीएससी ने नोटिफाई किया है कि व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) की तारीखें उचित समय पर घोषित की जाएंगी. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को ई-समन पत्र जारी किया जाएगा, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
डीएएफ-II भरना मेंडेटरी
सफल उम्मीदवारों को डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म-II (DAF-II) भरना होगा, जो 20 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा. इस फॉर्म में जोन और कैडर की प्राथमिकता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
तय समय में जमा करें डॉक्यूमेंट्स
आयोग ने स्पष्ट किया है कि डीएएफ-II और संबंधित दस्तावेजों को समय सीमा के भीतर जमा करना अनिवार्य है. देरी की स्थिति में उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द हो सकती है.
इंटरव्यू: फाइनल राउंड
व्यक्तित्व परीक्षण यूपीएससी IFS परीक्षा का फाइनल और महत्वपूर्ण चरण है. इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों के कौशल, व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके बाद ही भारतीय वन सेवा के लिए चयन प्रक्रिया पूरी होगी.