Indian Army: सीना तानकर सीधे खड़े फिर... जानिए कैसे सेना में नापते हैं कैंडिडेट की हाइट
Advertisement
trendingNow12653931

Indian Army: सीना तानकर सीधे खड़े फिर... जानिए कैसे सेना में नापते हैं कैंडिडेट की हाइट

Indian Army Height: भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए कैंडिडेट की क्या हाइट होनी चाहिए? कैसे सेना में नापते हैं हाइट इस खबर में पढ़ें पूरी खबर..

Indian Army: सीना तानकर सीधे खड़े फिर... जानिए कैसे सेना में नापते हैं कैंडिडेट की हाइट

Indian Army Height Test: भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट में भी पास होना बेहद जरुरी है. इसके लिए भी कड़े एग्जाम होते हैं. इस खबर में जानिए सेना में भर्ती होने के लिए क्या हाइट होनी चाहिए और कैसे कैंडिडेट की हाइट नापी जाती है. 

BTEUP Result 2025: बीटीईयूपी ने जारी किया पॉलिटेक्निक ऑड सेमेस्टर का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

हाइट की भूमिका अहम
देश के युवाओं में इंडियन आर्मी (Indian Army) में शामिल होने के लिए और देश की सेवा करने के लिए एक अलग ही जज्बा देखने को मिलता है. हालांकि, ये आसान नहीं है. इसके लिए कई परिक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है. आपको आर्मी द्वारा कुछ मानदंडो को पूरा करना होता है. भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपकी हाइट मुख्य भूमिका निभाती है. हालांकि, देश के अलग-अलग हिस्सों में हाइट की योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है.  

अलग-अलग राज्यों में अलग है मापदंड
भारतीय सेना के अनुसार, जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं, यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा के कैंडिडेट्स के लिए 169 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए. 

 PM Internship Scheme: युवाओं को इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, मिलेंगे हर महीने इतने रुपये! ये है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

आपकी लंबाई, वजन और चेस्ट का लिया जाता है माप
फिजिकल टेस्ट में आपको दौड़, पुल अप्स, लंबी कूद और जिग जैग बैलेंस जैसे कई टेस्ट देने होंगे. साथ ही आपकी लंबाई, वजन और चेस्ट का भी माप लिया जाता है. इसमें अगर आपकी हाइट और वजन उनके मापदंड के अनुसार नहीं पाई जाती है तो आपको तुरंत बाहर कर दिया जाएगा. हाइट नापने के लिए एक डंडे का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके आगे कैंडिडेट्स को खड़ा किया जाता है. अगर उस डंडे की हाइट से आपसे हाइट मैच होती है तो आपको आगे भेजा जाएगा. अगर आप उसे डंडे के हाइट से कम होते हैं, तो आपको बाहर निकाल दिया जाएगा. 

ऐसे में इन फिजिकल स्टैंडर्ड के हिसाब से आप अपनी तैयारी करें क्योंकि आपके फिजिकल टेस्ट पर ही आपका सेलेक्शन निर्भर करता है. 

  

 

Trending news