पटना हाईकोर्ट में निकली हैं ग्रुप-C पदों पर भर्तियां, कम पढ़े-लिखे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका, मंथली सैलरी 40,000 तक
Advertisement
trendingNow12651693

पटना हाईकोर्ट में निकली हैं ग्रुप-C पदों पर भर्तियां, कम पढ़े-लिखे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका, मंथली सैलरी 40,000 तक

Patna High Court Jobs: पटना हाईकोर्ट में भर्तियां होने जा रही है. कोर्ट ने 8वीं से 12वीं पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका दे रहा है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर दें. यहां देखिए बाकी जरूरी डिटेल्स...

पटना हाईकोर्ट में निकली हैं ग्रुप-C पदों पर भर्तियां, कम पढ़े-लिखे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका, मंथली सैलरी 40,000 तक

Patna High Court Recruitment 2025: पटना हाईकोर्ट में वैकेंसी निकली है, जिसके लिए कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में 8वीं लेकर से 12वीं पास तक के युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह एक शानदार मौका है. कोर्ट ने ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे में इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स फटाफट फॉर्म भर दें. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

वैकेंसी और सैलरी डिटेल
इस भर्ती में कुल 171 पदों में से विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं. यह भर्ती मुख्य रूप से ग्रुप C पदों के अंतर्गत आती है. इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14,800 से 40,300 रुपए मंथली सैलरी दी जाएगी. 

जरूरी योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं से लेकर 12वीं पास होना चाहिए. आयु सीमा 18 से 37 साल निर्धारित की गई है,. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में, सामान्य, ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 700 रुपये देने होंगे. जबकि, एससी, एसटी और OH उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 350 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों का प्रदर्शन उनकी योग्यता के अनुसार आंका जाएगा. सभी उम्मीदवारों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र साथ लेकर आएं.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले डिटेल्ड भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ लें. इसके साथ ही सभी जरूरी शर्तों का पालन करते हुए फॉर्म भरें और अपनी तैयारी शुरू कर दें. इसके साथ ही अपना आवेदन जल्द से जल्द करें और सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर हाथ से जाने न दे

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार patnahighcourt.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'Recruitment' टैब पर क्लिक करें. वहां उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें. फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आवेदन जमा होने के बाद प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Trending news