Maharashtra Assembly Election Results: झारखंड में 28 नवंबर को, महाराष्ट्र में कल हो सकता है सीएम पद का शपथ ग्रहण
Advertisement
trendingNow12528354

Maharashtra Assembly Election Results: झारखंड में 28 नवंबर को, महाराष्ट्र में कल हो सकता है सीएम पद का शपथ ग्रहण

Maharashtra-Jharkhand Election Result 2024 Live Updates: महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

Maharashtra Assembly Election Results: झारखंड में 28 नवंबर को, महाराष्ट्र में कल हो सकता है सीएम पद का शपथ ग्रहण
LIVE Blog

Maharashtra-Jharkhand Election Result 2024 Live Udpates in Hindi: महाराष्ट्र विधानसभा का बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणाम आ गया है. 288 सीटों पर आए चुनाव परिणाम ने राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणियों को भी झूठा साबित करते हुए महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज़ की।महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति 228, महाविकास आघाडी 47 और अन्य 13 सीटें जीतने में सफल रहे. महायुति में बीजेपी ने जहां 132 सीटें जीतीं, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही शिवसेना ने 55 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.

महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

24 November 2024
16:46 PM

आठ बार विधायक रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता थोराट को मिली हार

चर्चा से दूर और मिलनसार नेता माने जाने वाले एवं आठ बार विधायक रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट को इस बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. निवर्तमान विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक और कांग्रेस विधायक दल के नेता 71 वर्षीय थोराट ने हाल ही में मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा का संकेत दिया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शनिवार को घोषित नतीजों के मुताबिक, विजय भाऊसाहेब थोराट जिन्हें बालासाहेब थोराट के नाम से जाना जाता है, अहिल्यानगर जिले की संगमनेर सीट से शिवसेना के अमोल खटाल से 10,560 मतों के अंतर से हार गए. उन्होंने 1985 में संगमनेर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. उसके बाद के सभी चुनाव उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर संगमनेर से जीते. पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (2019) में उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी का नेतृत्व किया था. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में अशोक चव्हाण का स्थान लिया था, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था. यह वह समय था जब तत्कालीन भाजपा और शिवसेना गठबंधन ने राज्य में विधानसभा चुनाव जीता था. थोराट के नेतृत्व में कांग्रेस 2019 में 44 सीट जीतने में सफल रही, जो 2014 की तुलना में दो अधिक थीं. अहिल्यानगर में सहकारी आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे थोराट को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य थोराट 1999 से 2014 तक मंत्री रहे और बाद में महा विकास आघाडी (एमवीए) शासन में भी मंत्री रहे.

16:21 PM

NCP के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक

15:49 PM

झारखंडः राज्यपाल संतोष गंगवार राजभवन पहुंचे

राज्यपाल संतोष गंगवार राजभवन पहुंचे. वे राजभवन से बाहर थे और कांके स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के समीप एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटे. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद वे राजभवन आने वाले हैं. यह खबर बताती है कि झारखंड में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, और राज्यपाल से मुलाकात के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

15:07 PM

महाराष्ट्र में कल हो सकता है सीएम का शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र में महायुति की अगला सीएम कौन होगा इस पर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन शपथ ग्रहण को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ कल हो सकती है. सीएम के अलावा डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. यह कार्यक्रम राजभवन में होगा. कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. महायुति अप्रत्याशित जीत के बाद सरकार बनाने जा रही है जबकि एकबार फिर महाविकास अघाड़ी को विपक्ष में बैठना होगा.

15:00 PM

Maharashtra Election Result LIVE 2024: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा, "ये हमारी पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक जीत है. हम सब कार्यकर्ता बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं और हम महाराष्ट्र व पूरे भारत की जनता के धन्यवादी हैं."

14:30 PM

 

सुले को बारामती के लिए माफी मांगनी चाहिए, ‌अजित पवार की पार्टी ने ऐसा क्यों कहा?राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को कहा कि राकांपा (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले को बारामती विधानसभा सीट पर युगेंद्र पवार को उनके चाचा एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ मैदान में उतारने के लिए माफी मांगनी चाहिए. अजित पवार ने अपने भतीजे युगेंद्र पवार को बारामती सीट पर एक लाख से अधिक मतों से हराया. अजित पवार ने पुणे जिले में स्थित अपने पारिवारिक गढ़ बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ा और उन्हें 1,81,132 वोट मिले जबकि युगेंद्र पवार को 80,233 वोट हासिल हुए. इस तरह अजित पवार ने अपने छोटे भाई के बेटे युगेंद्र को 1,00,899 के अंतर से हरा दिया.

 

 

13:30 PM

शिवसेना विधायकों की मुंबई में होगी बैठक, शिंदे को सभी फैसले लेने का अधिकार
महाराष्ट्र में शिवसेना के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए सत्तारूढ़ महायुति सहयोगियों के साथ बातचीत करने के लिए अधिकृत किया है. शिवसेना विधायक दल की बैठक पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के मुंबई पहुंच जाने के बाद रविवार शाम को होगी. पार्टी नेता दीपक केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है.

12:30 PM

गन्ना बेल्ट में 70 में 53 सीटों पर महायुति की बम-बम
महायुति गठबंधन ने पश्चिमी महाराष्ट्र के गन्ना उत्पादक क्षेत्र की 70 विधानसभा सीट में से 53 पर कब्जा किया और विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) का इस क्षेत्र में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं. महायुति गठबंधन राज्य में एक मजबूत ताकत के रूप में उभरा.

11:30 AM

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "नाना पटोले, रमेश चेन्निथला, संजय राउत और उद्धव ठाकरे ईवीएम को दोष दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव के समय भी यही ईवीएम इस्तेमाल की गई थी. उस समय उन्होंने ईवीएम को दोष नहीं दिया. हमने झारखंड में अपनी हार स्वीकार कर ली है. जब हम महाराष्ट्र में जीते तो वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं..." 

11:00 AM

कोल्हापुर में नव निर्वाचित शिवाजी पाटिल के स्वागत के दौरान लगी आग
महाराष्ट्र के पश्चिमी क्षेत्र के चांदगढ़ तालुक के महागांव में नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक शिवाजी पाटिल के स्वागत के दौरान एक दुर्घटना हो गई. दरअसल, विधायक के स्वागत में गुलाल उड़ाया जा रहा था और इसी दौरान आग लग गई. यह घटना तब हुई जब महिलाएं विधायक की आरती उतार रही थीं और उसी दौरान जेसीबी से गुलाल गिराया जा रहा था. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब विधायक शिवाजी पाटिल की आरती उतारी जा रही थी, तभी एक जेसीबी मशीन से गुलाल को हवा में उड़ाया गया. लेकिन अचानक, गुलाल और आग के संपर्क में आने से आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में आकर कुछ महिलाएं और विधायक शिवाजी पाटिल घायल हो गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि घायलों को गंभीर चोट नहीं आई.

 

 

10:00 AM

Jharkhand Election Result: झारखंड: हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के चार मंत्री विधानसभा चुनाव हारे
झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटने के बावजूद हेमंत सोरेन सरकार के चार प्रमुख मंत्रियों को शनिवार को करारी हार का सामना करना पड़ा. विधानसभा चुनाव में जो मंत्री हारे हैं उनमें कई विवाद खड़े करने वाले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर शामिल हैं. अन्य दो मंत्रियों में शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और समाज कल्याण मंत्री बेबी देवी शामिल हैं.

09:00 AM

Maharashtra-Jharkhand Election Result LIVE 2024: 11 बजे एनसीपी (अजीत) की विधायक दल की बैठक
महाराष्‍ट्र में महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. महायुति गठबंधन 288 में से 235 सीट जीतने की ओर अग्रसर है. भाजपा ने तो विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया है. वहीं, सहयोगी शिवसेना शिंदे और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने भी जबरदश्‍त प्रदर्शन किया है. अजित पवार ने चाचा शरद पवार से लोकसभा चुनाव में हार का बदला कायदे से लिया है. महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? सीटों के लिहाज से बीजेपी सहयोगी शिवेसना और एनसीपी से कहीं आगे है. इसी बीच अजित पवार की पार्टी एनसीपी आज 11 बजे बैठक करने वाली है.

08:30 AM

महायुती के सभी मंत्रियों ने जीत की हासिल, विपक्ष के बड़े-बड़े धुरंधर हुए पस्त
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार (राकांपा) विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. चुनाव लड़ने वाले महायुति के सभी मंत्रियों ने जीत हासिल की है. मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी विजयी हुए. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई मुंबई से जीते. सरदेसाई ने वांद्रे पूर्व सीट से राकांपा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को हराया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी और मनसे के उम्मीदवार अमित ठाकरे को हार का मुंह देखना पड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे ने हराया. शरद पवार के पोते एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार को बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अजीत पवार ने हरा दिया. नासिक जिले में निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल शिवसेना उम्मीदवार से हार गए. वह राकांपा छोड़कर नांदगांव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण ने नांदेड़ जिले की भोकर सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की.

08:00 AM

अजित पवार ने शरद चाचा की राजनीति की खत्म? 29 सीटों पर हराया, महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में तूफान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच मुकाबले में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार के नेतृत्व वाले दल राकांपा (शरदचंद्र पवार) को 29 सीट पर हराया. राकांपा ने कुल 41 सीट पर जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव परिणाम से यह जानकारी मिली. शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) को केवल दस जीत से संतोष करना पड़ा, लेकिन इसमें से छह सीट उसने अजित की पार्टी को हराकर जीती है. राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

07:30 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीतने और हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं. जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवार
हेमंत सोरेन - झारखंड के मुख्यमंत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बरहेट सीट पर अपनी जीत का अंतर बढ़ाया. सोरेन ने इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हरा दिया.
कल्पना सोरेन - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने गांडेय सीट पर भाजपा की मुनिया देवी को 17,142 मतों से हराया.
चंपई सोरेन - हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राज्य की कमान संभालने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने सरायकेला सीट पर भाजपा के टिकट पर 20,447 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित एकमात्र सीट है जिस पर भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की.
निसात आलम -झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निसात आलम ने पाकुड़ सीट पर सर्वाधिक 86,029 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.
हारने वाले प्रमुख उम्मीदवार
सुदेश महतो - आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने सिल्ली सीट पर झामुमो के उम्मीदवार अमित कुमार से 23,867 वोट से हार गए. उनकी पार्टी ने 10 सीट पर चुनाव लड़ा और केवल एक सीट जीत पाई, वह भी 231 वोट के मामूली अंतर से.
अमर बाउरी-- बोकारो जिले की चंदनकियारी सीट पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी तीसरे स्थान पर रहे. झामुमो के उम्मीदवार उमाकांत रजक ने जेएलकेएम के अर्जुन रजवार को हराकर 33,733 वोट के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की.
बन्ना गुप्ता - कांग्रेस नेता और निवर्तमान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम सीट पर वरिष्ठ नेता सरयू राय से 7,863 मतों से हार गए. राय ने यह चुनाव जदयू के टिकट पर लड़ा था.
बिरंची नारायण - पिछली विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक रहे बिरंची नारायण बोकारो सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्वेता सिंह से 7,207 मतों से हार गए. वह दो बार विधायक रहे और इस चुनाव में उन्होंने विकास के मुद्दे पर प्रचार किया.

07:00 AM

चुनाव में मिली जीत के बाद इंडी गठबंधन के विधायकों की बैठक आज कांके रोड स्थित सीएम आवास में बुलाई गई. अहम बैठक बैठक में इंडी गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इंडी गठबंधन के सभी नव निर्वाचित विधायक होंगे बैठक में शामिल.

06:58 AM

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने चुनाव में महायुति की शानदार जीत के बाद शनिवार रात नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की. गडकरी और उनकी पत्नी ने फडणवीस और अन्य नेताओं का स्वागत किया.

06:56 AM

रांची- विधानसभा चुनाव में आये चौंकाने वाला परिणाम. कई दिग्गजों को करना पड़ा हार का सामना. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सिल्ली सीट गंवा बैठे. सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को चंदनक्य़ारी सीट से झामुमो के उमाकांत रजक ने पटखनी दी. तीन कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी और बन्ना गुप्ता को भी करारी हार मिली.

06:54 AM

रांची- गढ़वा सीट से मिथिलेश ठाकुर को बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पटखनी दी. वहीं जमशेदपुर पश्चिमी सीट से बन्ना गुप्ता को जदयू के सरयू राय ने परास्त किया. जामताड़ा से सीता सोरेन, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा और पोटका से मीरा मुंडा भी चुनाव हार गईं. 71 विधायको में से 27 को करना पड़ा हार का सामना.

06:50 AM

रांची- झारखण्ड़ में जीत से कांग्रेस उत्साहित:
झारखंड कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज सर्किट हाउस में सुबह 10:00 बजे करेंगे बैठक.  प्रस्तवित प्रदेश प्रभारी ग़ुलाम अहमद मीर और एआईसीसी द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में विधायकों की होगी बैठक. पार्टी के प्रदर्शन ,सरकार में कांग्रेस की भागीदारी ,मंत्रिमंडल में दावे ,सीएलपी लीडर,मैनिफेस्टो की प्राथमिकता सहित विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा.

Trending news