Hrithik Roshan Life: ऋतिक रोशन लाइफ में पॉजिटव रहते हैं. उन्होंने पर्सनैलिटी पर जमकर काम किया, तब आत्म विश्वास से भरे एक्टर बने. बचपन में उन्हें बोलने में परेशान थी और वह हकलाते थे. स्कूल दिनों में बच्चे उनका अंगूठा देखकर उनसे दूर रहते थे. मगर ऋतिक ने इन बातों को अपनी जिंदगी में हावी नहीं होने दिया.
Trending Photos
Hrithik Roshan Extra Thumb: ऋतिक रोशन 50 की उम्र के नजदीक पहुंच कर भी बॉलीवुड के सबसे हैंडसम सितारों में गिने जाते हैं. उनके लुक्स किसी हॉलीवुड अभिनेता को टक्कर देते हैं. उनकी फिटनेस जबर्दस्त है. उनकी एक्टिंग के भी लाखों फैन हैं और वह अपनी तरफ से कभी विवादों में नहीं पड़ते. कई लोग उन्हें बॉलीवुड का ग्रीक गॉड भी कहते हैं. लेकिन इन तमाम बातों के बावजूद एक बात जो ऋतिक में दूसरों से अलग है, वह उनका एक एक्स्ट्रा अंगूठा. जी हां, उन्होंने इस बात को कभी छुपाया नहीं और न ही इस अतिरिक्त अंगूठे पर कोई हिचकिचाहट दिखाई. सच यह है कि वह इसे अपना लकी चार्म मानते हैं. हालांकि करियर की शुरुआत में, ऋतिक को उनके डॉक्टरों ने सर्जरी के द्वारा अपने इस अतिरिक्त अंगूठे को हटाने की सलाह दी थी. परंतु ऋतिक ने उनकी सलाह की परवाह नहीं की. दर्शकों भी उन्हें वैसे ही स्वीकार किया, जैसे वह हैं.
मैं ऐसा ही हूं
ऋतिक के फैन सिर्फ देश में नहीं, बल्कि विदेश में भी हैं. यही कारण है कि 2011 से 2014 के बीच चार साल में तीन बार उन्हें अमेरिकी वीकली मैग्जीन ईस्टर्न आई ने एशिया में सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब दिया. उस दौरान 2014 में ऋतिक ने खुद अपने एक हाथ की छह अंगुलियों के बारे में लिखा और कहा कि वह एक्स्ट्रा अंगूठे की वजह से खुद को भाग्यशाली मानते हैं. उन्होंने कहा कि साधारण पैमानों पर भले ही यह खूबसूरत नहीं है, परंतु यही बात मुझे हमेशा याद दिलाती है कि परफेक्ट कुछ नहीं होगा. कोई खूबसूरती संपूर्ण नहीं होती.
खामियों की खूबसूरती
उस दौर में ऋतिक ने लिखा था कि मैं भाग्यशाली हूं. इसलिए नहीं कि मुझे सबसे सेक्सी खिताब मिला. असल में मैंने देखा है कि भगवान ने मुझे अपने साथ ऐसा ‘कुरूप’ बॉडी पार्ट दिया है, जिससे मैं हमेशा खुद को और दूसरों को याद दिला सकूं कि हमारी खामियां ही हमें खूबसूरत बनाती हैं. उन्होंने लिखा कि स्कूल के दिनों में साथ पढ़ने वाले कई बच्चे मुझसे मेरे अंगूठे के कारण दूर हो जाते थे. लेकिन आज मैं आज जाता हूं कि दुनिया में तमाम लोग मेरे जैसे ही हैं. लाखों लोग हैं, जो किसी न किसी रूप में अधूरे हैं. मगर यही अधूरापन हमें खूबसूरत बनाता है. उन्होंने लिखा कि ईश्वर को इस अद्भुत जीवन के लिए शुक्रिया. हमें अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाना चाहिए. जैसे हैं, वैसे ही खुद पर गर्व करना चाहिए.
हो गया जादू
कुछ साल बाद ऋतिक ने ट्विटर पर अपने एक फैन को जवाब देते हुए लिखा था कि स्कूल के दिनों में मैं अपने अंगूठे को देख कर रोता था. खैर, मगर बाद में स्थितियां पूरी तरह से बदल गई. साल 2000 में फिल्म कहो ना... प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखने वाले ऋतिक ने कभी भी अपने एक्स्ट्रा अंगूठे को छुपाने की कोशिश नहीं की और जब डॉक्टरों ने इसकी सर्जरी की बात की, तो इंकार कर दिया. रोचक बात यह कि उनकी फिल्म कोई... मिल गया में, उनके इस अंगूठे को एलियन (जादू) के डिजाइन के रूप में भी प्रयोग किया गया. एलियन के पास भी डबल अंगूठा था. लंदन में मैडम तुसाद संग्रहालय में ऋतिक की मोम की प्रतिमा में अंगूठे को हू-ब-हू बनाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी