Chennai Crime News: चेन्नई में 'बम' नाम से मशहूर वांटेड क्रिमिनल सरवनन को पुलिस ने मुठभेड़ कर अरेस्ट कर लिया है. सरवनन पर हत्या, डकैती, हत्यी की कोशिस समेत कुल 37 मामले दर्ज हैं. उसे पकड़ने के लिए स्पेशल टीम कई महिनों से बिहार समेत कई दक्षिणी राज्यों में छापेमारी भी कर रही थी.
Trending Photos
Chennai Crime News: चेन्नई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुरुवार को वांटेड क्रिमिनल 'बम' सरवनन को मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब सरवनन को रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने पुलिस टीम में शामिल एक सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से सरवनन घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
चेन्नई में लिस्ट ए कैटेगरी में शामिल सरवनन के खिलाफ कुल 33 मामले दर्ज हैं, जिनमें छह हत्या के मामले हैं. आरोपी सरवनन की पत्नी महालक्ष्मी, जो खुद पेशे से वकील हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरवनन को फंसाया जा रहा है.
महालक्ष्मी ने दावा किया कि पिछले 15 सालों में उनके पति के खिलाफ कोई वास्तविक मामला दर्ज नहीं किया गया और जितने मामले दर्ज किए गए हैं वे सारे मामले मनगढ़ंत हैं. महालक्ष्मी ने कहा कि सरवनन को एक दिन पहले आंध्र प्रदेश के चित्तूर में गिरफ्तार किया गया था, और पुलिस पर उन्हें 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए बिना अवैध गिरफ्तारी में रखने का आरोप लगाया. उन्होंने चेन्नई पुलिस कमिश्नरेट और पुलिस हेडक्वर्टर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति पर लगे गोलीबारी के इल्जाम की घटना की जानकारी नहीं दी गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते साल 8 दिसंबर 2024 को थिरुमुल्लैवोयल के 24 साल के हिस्ट्रीशीटर अरिवाझगन उर्फ हरि को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ हत्या समेत कई आपराधिक मामले लंबित थे. जब पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो अरिवाझगन ने कथित तौर पर एक देशी पिस्तौल से पुलिस टीम पर गोली चला दी. इसके जवाब में सब-इंस्पेक्टर प्रेमकुमार ने उसके पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अरिवाझगन के ऊपर चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों में मर्डर और हत्या की कोशिश समेत कम से कम छह आपराधिक मामले दर्ज हैं.
स्पेशल टीम कर रही थी पीछा
इसके अलावा इस पर ड्रग तस्करी से जुड़े आरोप भी हैं. इस केस को लेकर चेन्नई पुलिस की एक विशेष पुलिस टीम सालों से उसका पीछा कर रही थी, उसकी तलाश ये टीम कई बार बिहार और आंध्र प्रदेश में छापेमारी की थी.