दिल्ली में फिरौती-वसूली... लॉ एंड ऑर्डर आउट ऑफ कंट्रोल! क्या राजधानी 'वासेपुर' बन गई
Advertisement
trendingNow12517088

दिल्ली में फिरौती-वसूली... लॉ एंड ऑर्डर आउट ऑफ कंट्रोल! क्या राजधानी 'वासेपुर' बन गई

Delhi Crime News: हजरात..हजरात......हजरात... पूरे इलाके में इतना बम मारेंगे कि पूरा इलाका धुआं धुआं हो जाएगा...हजरात..हजरात..हजरात... ये तो फिल्मी डायलॉग थी. लेकिन आजकल दिल्ली का हाल भी उस वासेपुर जैसा ही है, जहां हर कदम पर क्राइम है. अपराध है.. हत्या है...लूट है....रंगदारी है ..... और गोलीबारी है.

दिल्ली में फिरौती-वसूली... लॉ एंड ऑर्डर आउट ऑफ कंट्रोल! क्या राजधानी 'वासेपुर' बन गई

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' याद है ना आपको. मनोज वाजपेई का वो सदाबहार और कालजयी डायलॉग- 'इतना बम मारेंगे कि इलाका धुआं-धुआं हो जाएगा...' खूब मशहूर हुआ था. आजकल दिल्ली का हाल कुछ वासेपुर जैसा ही है. यहां बम तो नहीं लेकिन बात-बात पर गोली चल जा रही है. अपराधी और माफिया खुलेआम धमकी, रंगदारी और गोलीबारी कर रहे हैं और ये भी सच है कि अपनी पुलिस उन्हें रोकने में नकाम दिख रही है.

दिल्ली में नवंबक के महीने के शुरुआत से लेकर आज तक दिल्ली में इतने कांड हो चुके हैं कि लोगों को डर लगने लगा है. कहीं फायरिंग कहीं फिरौती की कॉल आ रही है. हालत इस वक्त क्या हैं ये बस वो बता सकते हैं, जो उन वारदातों का शिकार बन चुके हैं. ना अपराध रुक रहा है...और ना ही अपराधी... लॉरेंस बिश्नोई से लेकर अलग अलग गैंग के गैंगस्टर दिल्ली की कानून व्यवस्था को अपने पैरों तले रौंद रहे हैं.

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वो भी सिर्फ इसलिए कि युवक ने लड़की से छेड़छाड़ का विरोध किया था. पुलिस ने आरोपी सलमान और अरबाज को गिरफ्तार कर लिया है. जेल में बंद गैंगस्टर्स और विदेशों में बैठे अपराधी अपने गुर्गों के जरिए व्यापारियों से वसूली और रंगदारी वसूलने लगे है. लेकिन अब पुलिस ने गैंग्स ऑफ दिल्ली के सामने नतमस्तक नजर आ रही है.

अलीपुर और नांगलोई फायरिंग फायरिंग होती है. अपराधी घर में घुसकर फायरिंग करते हैं. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग.....कौशल चौधरी गैंग......हिमांशु भाऊ गैंग......काला जाथेड़ी गैंग.. हाशिम बाबा गैंग...छेनू गैंग गैंग....गोगी गैंग गैंग....नीरज बवानिया गैंग...टिल्लू ताजपुरिया गैंग शामिल हैं......

इनमें ज्यादातर गैंग लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर काम करते हैं..और दिल्ली को अपराध की जाल में जकड़ रखा है. दिल्ली में आए दिन फायरिंग और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे सबसे ज्यादा अपराध की घटनाओं के अंजाम दे रहे हैं. लॉरेंस गैंग के गुर्गे विरोधी गैंग के गैंगस्टर को भी ठिकाने लगा रहे हैं. आखिर हम दिल्ली को वासेपुर क्यों कह रहे हैं इसे भी समझ लीजिए. पिछले तीन दिनों के अपराध देखेंगे तो समझ जाएंगे कि दिल्ली में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं.

16 नवबंर 
-नंदनगरी में युवक का मर्डर.
-छेड़खानी के विरोध पर हत्या.

16 नवबंर
-सुदंरनगरी में ताबड़तोड़ फायरिंग.
-पेट्रोल पंप पर सरेआम चली गोलियां.

16 नवंबर
-बाहरी दिल्ली में एक शख्स की गत्या.
-लोहे की रॉड से सिर पर किया वार.

14 नवंबर
-नांगलोई-अलीपुर में चलीं गोलियां.
-पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार.

14 नवबंर
-अमन विहार में नाबालिग को छेड़ा.
-विरोध करने पर पिता पर अटैक.

कुल मिलाकर दिल्ली में अपराधी बेखौफ हैं...और वो बिल्कुल वासेपुर के अंदाज में अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

TAGS

Trending news