HIBOX कांड: रिया चक्रवर्ती और ये 10 सेलिब्रेटी... पुलिस से कब तक बचेंगे? मामला भी है गंभीर
Advertisement
trendingNow12461105

HIBOX कांड: रिया चक्रवर्ती और ये 10 सेलिब्रेटी... पुलिस से कब तक बचेंगे? मामला भी है गंभीर

HIBOX Scam: मामले की जांच से जुड़े अधिकारी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती भी उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने इसका जमकर प्रचार किया था. दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ (IFSO) यूनिट ने रिया को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए नोटिस (Delhi police summons Rhea Chakraborty for questioning) भेजा है. 

HIBOX कांड: रिया चक्रवर्ती और ये 10 सेलिब्रेटी... पुलिस से कब तक बचेंगे? मामला भी है गंभीर

Rhea Chakraborty HIBOX Scam : एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं. उन्हें पूछताछ के लिए 9 अक्टूबर को बुलाया गया है. ये केस उनके पिछले विवाद से काफी अलग है. इस बार वो एक ऐप से जुड़े स्कैम के केस में फंसी हैं...इस ऐप का नाम है HIBOX एप  दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, ‘कॉमेडियन’ भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि उसने एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘हाइबॉक्स’ से जुड़े घोटाले का भंडाफोड़ किया है. इस ऐप के जरिए कथित तौर पर लोगों को अधिक मुनाफा देने का वादा करके निवेश करने को कहा जाता था.

इन सेलिब्रेटीज़ पर शिकंजा

शिकायतों के अनुसार, सोशल मीडिया पर ‘इंफ्लुएंसर्स’ और ‘यूट्यूबर्स’ भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, अमित और दिलराज सिंह रावत समेत नौ लोगों पर ऐप का प्रचार करने और इसमें निवेश करने का लालच देकर लोगों को ठगने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- मौसम के मूड को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! फ्लावर नहीं 'फायर है', झुकेगा नहीं...

मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती भी उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने ऐप का प्रचार किया था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ (IFSO) इकाई ने रिया, भारती और लिम्बाचिया को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए नोटिस (Delhi police summons Rhea Chakraborty for questioning) भेजा है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी और पूरव झा को तलब किया था, लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- Sex With Prisoners: जेल के अंदर होता था हवस का गंदा काम, कैदी संग संबंध बनाती नजर आई लेडी पुलिस अफसर

क्या है ‘हाइबॉक्स’ ?

हाइबॉक्स एक ऐप है. जिसके जरिए 500 करोड़ की ठगी की गई. इसमें शुरुआत  में ज्यादा ब्याज दिया गया. डेली बेसिस पर ज्यादा पैसा बांटा गया.  HIBOX के जरिए लोगों को लालच दिया गया. सोशल मीडिया सेलिब्रेटीज ने इस APP का दबाकर प्रचार किया और जमकर पैसे कमाए. इन इन्फ्लुएंसर्स के चक्कर में करीब 30 हजार लोगों की वाट लग गई. इनके जाल में फंसे करीब 500 से अधिक लोगों ने अपने नुकसान की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया गया है कि कई सोशल मीडिया मंचों पर प्रभावशाली लोगों और यूट्यूबर्स ने ‘हाइबॉक्स’ मोबाइल ऐप का प्रचार किया और उन्हें ऐप के माध्यम से निवेश करने के लिए लुभाया और लूट लिया.

ये ऐप लोगों को निवेश करने के लिए उकसाता था.
निवेश पर हर दिन के हिसाब से ब्याज देने का वादा करता था.
शुरुआत के 2-3 महीने इस ऐप ने लोगों को अच्छा रिटर्न दिया.
बताया गया कि इस ऐप ने लोगों को करीब 500 करोड़ का चूना लगा दिया. 

(इनपुट: PTI)

Trending news