Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक साइकोलॉजिस्ट को छात्रों के साथ यौन शोषण करने और फिर उनको ब्लैक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वो ये गंदा काम लगभग 15 वर्षों से करता आ रहा था.
Trending Photos
Nagpur Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले 15 वर्षों में कम से कम 50 स्टूडेंट्स को कथित रूप से ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण करने को लेकर 45 वर्षीय एक मनोवैज्ञानिक को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हुडकेश्वर थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी पूर्वी नागपुर में एक क्लिनिक चलाता था और आवासीय मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराता था. अधिकारी ने बताया,'मनोवैज्ञानिक ने विद्यार्थियों, खासकर लड़कियों को पर्सनल और प्रोफेशनल मदद का वादा कर कथित तौर पर लुभाया. उसने टूर और कैंप आयोजित किए. कहा जा रहा है कि यहीं पर वो उनके साथ यौन शोषण करता था, अश्लील तस्वीरें खींचता था और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इनका इस्तेमाल करता था.
यह घटना उस समय सामने आई जब एक पूर्व विद्यार्थी ने आरोपी के ज़रिए ब्लैकमेल किये जाने से परेशान होकर पुलिस से संपर्क किया.' अधिकारी ने बताया कि कई पीड़िताएं शादीशुदा भी हैं और शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क करने में संकोच कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ितों की मदद और मामले की गहन जांच यकीनी बनाने के लिए एक स्पेशल कमेटी का गठन किया है.
बताया जा रहा है कि वो अभिभावकों को अपने बच्चों को संवारने और उनकी पर्सनल ग्रोथ जैसी बातों का हवाला देकर मना लिया करता था. आरोप है कि वो एजुकेशनल, पर्सनल और प्रोफेशनल चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने का वादा करता था. इतना ही नहीं वो अभिभावकों को अपनी बेटियों को अपने आवासीय कार्यक्रम में भेजने के लिए खास तौर पर से प्रोत्साहित किया.