Quiz: बताओ कौन से शहर में कुत्ते को बनाया जाता है मेयर?
Advertisement
trendingNow11844589

Quiz: बताओ कौन से शहर में कुत्ते को बनाया जाता है मेयर?

Dog Mayor, Mayor Election: यहां 1990 के दशक से मेयर के रूप कुत्तों को ही चुना जा रहा है. 

Quiz: बताओ कौन से शहर में कुत्ते को बनाया जाता है मेयर?

GK Trending Quiz: आपने चुनाव के बारे में तो खूब पढ़ा और देखा होगा लेकिन अजब गजब चुनाव के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं कि वह कहां होता है और क्यों होता है? इसके बारे में हम आपको यहां इसलिए बता रहे हैं ताकि आपकी जनरल नॉलेज बढ़ सके. यहां हम आपको ऐसे ही सवाल बता रहे हैं जो आपके किसी एग्जाम या फिर इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

सवाल 1 - दुनिया के कौन से शहर में कुत्ते को बनाया जाता है मेयर?
जवाब 1 - अमेरिका के साउथ ईस्टर्न में मौजूद केंटकी राज्य में कुत्ते को मेयर बनाने की रिवायत चलती आ रही है. इस चुनाव में कई भी शख्स अपने कुत्ते को उम्मीदवार बना सकता है.

सवाल 2 - अभी किस नस्ल का कुत्ता है का मेयर?
जवाब 2 - विल्बर बीस्ट, एक फ्रांसीसी बुलडॉग है जिसने साल 2020 में लगभग 13,143 वोटों से मेयर का चुनाव जीता.

सवाल 3 - विल्बर बीस्ट ने 2020 में कितने वोटों से जीता था चुनाव?
जवाब 3 - 22,985 वोटों के साथ चुनाव में अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग देखने को मिली थी.

सवाल 4 - ये है मेयर बनने का क्राइटेरिया?
जवाब 4 - कुत्ते को मेयर के उम्मीदवार के लायक तभी समझा जाएगा जब वो एक रेस में खरगोश को हरा देगा. 

सवाल 5 - आखिर क्यों बनाया जाता है जानवरों को मेयर?
जवाब 5 - जिस शहर का मेयर कोई जानवर होगा तो वो सुर्खियों में आ जाता है और फिर लोग उस जगह को सर्च करते हैं. ऐसे में शहर को पहचान बढ़ती है और वहां पर टूरिज्म भी बढ़ता है. 

सवाल 6 - दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता कौन सा है?
जवाब 6 - चीन के एक शख्स ने तिबतियन मास्टिफ नस्ल के कुत्ते को लगभग 13 करोड़ 60 लाख में खरीदा था.

Trending news